पॉल्यूशन में कानपुर फिर नंबर वन
-सैटरडे को एक्यूआई पहुंचा 450 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर, 2019 में 28 दिसंबर रहा साल का दूसरा सबसे प्रदूषित दिन
KANPUR: साल खत्म होते-होते पॉॅल्यूशन नया रिकॉर्ड बना गया। 28 दिसंबर यानि सैटरडे को कानपुर में पीएम 2.5 का स्तर 450 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंच गया। जोकि इस साल में अब तक का दूसरा सबसे उच्चतम स्तर है। इसी के साथ कानपुर सैटरडे को एक बार फिर देश का सबसे पॉल्यूटेड सिटी रहा। जहां गलन के बीच भारी पॉल्यूशन की वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हुई। नॉर्मल से छह गुनासिटी के कई इलाकों में पॉल्यूशन का लेवल रात तक 450 से भी ऊपर चला गया। कानपुर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से इनवायरमेंटल सेंसर्स ने इसकी पुष्टि की। इसके अलावा नेहरू नगर में सीपीसीबी के मॉनीटरिंग स्टेशन में शाम 6 बजे को पीएम 2.5 का लेवल 376 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा जोकि मानक से 6 गुना से भी ज्यादा है।
पांच सालों में 28 दिसंबर को पॉल्यूशन- 2019-450 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर 2018-338 2017-456 2016-397 2015-324 ----------------- 28 दिसंबर 2019 को सबसे पॉल्यूटेड सिटीज- कानपुर-450 फरीदाबाद-447 ग्रेटर नोएडा-442 नोएडा-442 दिल्ली-409नोट- यह आंकड़े सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स से हैं। पीएम 2.5 का मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।
---------------