Kanpur News: नए साल से आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो से जर्नी
कानपुर (ब्यूरो)। नए साल में आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो से सफर की सुविधा मिलने लगेगी। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक 25 मिनट में सफर पूरा होगा। अंडरग्राउंड स्टेशनों पर हर 10-12 मिनट में मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसी माह कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया जाएगा। इसके बाद इस सेक्शन में व्यावसायिक परिचालन का रास्ता साफ होगा।
अभी आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिल रही है। जल्द ही नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और सेंट्रल स्टेशन भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच पडऩे वाले सभी पांच स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल अंडरग्राउंड हैं। आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो सेवा पहले की तरह पांच-छह मिनट में मिलती रहेगी परंतु अंडरग्राउंड में मेट्रो सेवा 10-12 मिनट में मिलेगी।आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन चलने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी। अभी आईआईटी से मोतीझील के बीच का सफर लगभग एक से सवा घंटे में सड़क के रास्ते पूरा होता है। मेट्रो से यह दूरी महज आधे घंटे से कम समय में तय की जा सकेगी। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि इसी माह कानपुर सेंट्रल तक ट्रायल रन होने जा रहा है। मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल तक अप-लाइन पर मेट्रो ट्रैक निर्माण का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। इस स्ट्रेच में पडऩे वाले सभी स्टेशनों पर ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टॉल करने का काम भी लगभग अपने अंतिम चरण में है।