कानपुर सेंट्रल स्टेशन में बीते दिनों निरीक्षण को आए एडीजी रेलवे पुलिस जयनारायण सिंह ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्टेशन में और सीसीटीवी लगाने व फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकडऩे के लिए जीआरपी की पीठ थपथपाई थी. लेकिन फ्राईडे को हकीकत कुछ और ही देखने को मिली. जहां हावड़ा राजधानी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची एक महिला का प्लेटफार्म नम्बर 9 से बैग से छह लाख की ज्वैलरी चोरी हो गई. पीडि़त जीआरपी थाने पहुंची तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने की बजाए चोरी सफर के दौरान होने की बात कहकर टरकाती रही. जीआरपी को पता चला कि पीडि़ता का पति आर्मी का आफिसर है तब जाकर पीडि़ता से एफआईआर ली.

कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन में बीते दिनों निरीक्षण को आए एडीजी रेलवे पुलिस जयनारायण सिंह ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्टेशन में और सीसीटीवी लगाने व फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकडऩे के लिए जीआरपी की पीठ थपथपाई थी। लेकिन फ्राईडे को हकीकत कुछ और ही देखने को मिली। जहां हावड़ा राजधानी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची एक महिला का प्लेटफार्म नम्बर 9 से बैग से छह लाख की ज्वैलरी चोरी हो गई। पीडि़त जीआरपी थाने पहुंची तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने की बजाए चोरी सफर के दौरान होने की बात कहकर टरकाती रही। जीआरपी को पता चला कि पीडि़ता का पति आर्मी का आफिसर है, तब जाकर पीडि़ता से एफआईआर ली।

मायके से वापस लौट रही थी
फतेहगढ़ कैंट एरिया में रहने वाले उत्पल लाहा आर्मी में आफिसर है। एक साल पहले की उनका ट्रांसफर फतेहगढ़ फर्रुखाबाद से उरई में हुआ है। समर वीकेशन के चलते उत्पल की पत्नी पुतुल लाहा अपनी 20 साल की बेटी अंकिता व बेटे अर्नव के साथ हावड़ा अपनी मां के घर बीते दिनों गई थी। बीती 22 जून को वह हावड़ा राजधानी के ए-2 कोच की बर्थ नंबर 28, 30 में सफर कर 23 जून की सुबह कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर पहुंची। जहां से उनको प्लेटफार्म नौ से फतेहगढ़ के लिए लोकल ट्रेन पकडऩी थी।

पीडि़त की बेटी ने एक कुली पर जताया शक
पीडि़ता पुतुल लाहा की बेटी अंकिता ने बताया कि प्लेटफार्म दो पर लगेज के पास उनकी मम्मी बैठी थी। तभी वह फतेहगढ़ जाने के लिए जनरल टिकट लेने चली गई। वापस आई तो उसकी मां उसको बैग दिखाकर पानी लेने के लिए चली गई। इस दौरान वह अपने मोबाइल में थोड़ा व्यस्त हो गई। तभी उसके पास एक कुली आया और 100 रुपए में लगेज स्टेशन के बाहर पहुंचाने को कहा, जबकि पहले आए दो कुलियों ने 300 रुपए में लगेज स्टेशन के बाहर ले जाने की बात कहीं थी।

अंकिता ने मम्मी के आ जाने की बात कह मोबाइल में व्यस्त हो गई। इस दौरान वह कुली बैग के पास बैठा रहा और मां के आते ही चला गया। अंकिता ने उस कुली पर शक जताते हुए बताया कि कुली के ड्रेस में जो व्यक्ति बैग के पास बैठा था। उसी ने बैग से ज्वैलरी का बॉक्स निकाला है। लेकिन जीआरपी पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी और स्टेशन में सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बजाए, फुटेज में बैग के पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखाई देने की बात कह टरकाती रही।

Posted By: Inextlive