Kanpur News: चमक उठा ज्वैलरी का बाजार कस्टमर्स पर ऑफर्स की बौछार
कानपुर (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन को लेकर ज्वेलरी मार्केट सज चुका है। गोल्ड व सिल्वर के रेट ऊपर-नीचे हो रहे हैं। बावजूद इसके कानपुराइट्स बड़ी संख्या में ज्वैलरी मार्केट खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। सिटी के बड़े ज्वैलर्स की माने को फेस्टिवल सीजन को देखते हुए नई डिजाइन की ज्वैलरी मार्केट में उतारी गई है। जो कि कानपुराइट्स को काफी भाएगी। साथ में कई ऑफर्स भी है। उन्होंने बताया कि डायमंड के साथ गोल्ड की ज्वैलरी कानपुराइट्स को काफी भा रही है। करवा चौथ से दो दिन पहले मार्केट में फेस्टिवल की चमक दिखाई देना शुरू हो चुका है।
चांदी व पीतल की भी डिमांड
करवाचौथ में चांदी की मांग 30 प्रतिशत बढ़ गई है, क्योंकि कोई चांदी का करवा ले रहा है तो कोई थाली। वहीं पीतल आज भी मार्केट में प्रासंगिक बना हुआ है। बर्तन व्यापारियों के मुताबिक, 60 प्रतिशत महिलाएं आज भी पीतल के लोटे से ही करवा चौथ की पूजा करती हैं। वहीं पांच से आठ प्रतिशत महिलाएं मिट्टी के लोटे उसी दिन खरीदती है और पूजा करती हैं। इसके अलावा गोल्ड के गिफ्ट भी काफी बिक्री होते हैं।
ऑनलाइन देखते हैं डिजाइन
करवाचौथ पर्व के चलते सिटी के बड़े ज्वैलर्स एडवांस ऑर्डर पर भी उनकी मनपसंद डिजाइन की ज्वैलरी तैयार कर मुहैया करा रहे हैं। ज्वैलर्स के मुताबिक करवा चौथ पर ज्वैलरी खरीदने वाले लोगों में 20 परसेंट लोग ऑनलाइन डिजाइन देकर एडवांस ऑर्डर देकर ज्वैलरी तैयार कराते है। वहीं 30 परसेंट लोग शोरूम में आकर डिजाइन चिन्हित कर एडवांस ज्वैलरी का ऑर्डर देते हैं। वहीं 50 परसेंट लोग शोरूम में आकर ज्वैलरी पसंद कर परचेज करते हैं।
केज ज्वैलर्स के ओनर रवि कपूर ने बताया कि करवाचौथ को देखते हुए इन दिनों गोल्ड व डायमंड जड़े पेंडल वाले मंगलसूत्र की काफी डिमांड मार्केट में है। इसके अलावा डायमंड रिंग भी कानपुराइट्स काफी पसंद कर रहे है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी न्यू डिजाइन की ज्वैलरी की डिमांड मार्केट में अधिक है। इसके अलावा गोल्ड व सिल्वर के रेट बढऩे की वजह से लोग लाइट वेट की ज्वैलरी अधिक पसंद कर रहे हैं।
बैंगल्स व पेंडेंट सेट की भी डिमांड अधिक
लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के ओनर राघुवेंद्र सेठ ने बताया कि इस करवाचौथ में कानपुराइट्स बैंगल्स व पेंडेंट सेट काफी पसंद कर रहे हैं। डायमंड की अपेक्षा गोल्ड की ज्वैलरी अधिक लोगों को पसंद आ रही है। इसका मुख्य कारण गोल्ड के बढ़ते दाम है। यही कारण है कि लोग हैवी ज्वैलरी की अपेक्षा लाइट वेट की ज्वैलरी को अधिक लाइक कर रहे हैं।