-गंगा किनारे बाढ़ से बचने के लिए डीएम ने टापू बनाने के दिए निर्देश

-चेतावनी बिंदु पर गंगा वॉटर लेवल पहुंचते ही खाली कराए जाएंगे गांव

kanpur@inext.co.in

KANPUR : बाढ़ से लोगों तत्काल बचाने के लिए गंगा बैराज किनारे टापू बनाया जाएगा। जिससे पशुओं को रखा जा सके। चेतावनी बिंदु पर गंगा का वॉटर लेवल पहुंचते ही गांवों को खाली कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम सदर को वॉटर लेवल पर सतर्क निगाह रखने की जिम्मेदारी दी गई है। खाने-पीने की व्यवस्था और बाढ़ राहत केंद्र भी बनाने के लिए कहा। वहीं गवर्नमेंट लैंड पर कब्जे करने वालों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाए। थर्सडे को डीएम विजय विश्वास पंत ने गंगा बैराज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर यह निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने अवैध प्लाटिंग करते हुए लोगों को देखा पर जिस पर उन्होंने सख्त कार्रवाई करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अमित कुमार राठौर, तहसीलदार अमित सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive