6 नवंबर से आईआईटी में इंटरनेशनल हैकिंग मैराथन
KANPUR: एनवाईयू टंडन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग व आईआईटी कानपुर साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर डिफेंस ऑफ क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कॉम्पटीशन का आयोजन किया है। आईआईटी में 6 से 8 नवंबर के बीच इंटरनेशनल हैकिंग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इयर 2019 में फ्रांस, इजराइल, मैक्सिको, यूएई, अमेरिका कनाडा में इसका आयोजन किया गया। इस कॉम्पीटशन के लिए इंडिया में 203 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया जिसके बाद 21 स्टूडेंट्स को फाइनल राउंड के लिए सलेक्ट किया गया। आईआईटी कानपुर के प्रो। डॉ। संदीप शुक्ला ने बताया कि साइबर अटैक नेशनल सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा है। कॉम्पटीशन से पेशेवर एक्सपर्ट डेवलप करने में मदद मिलती है। आईआईटी कानपुर में बीते चार साल से इस कॉम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है। कॉम्पटीशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अपनी रुचि के अनुसार टॉपिक चुन सकते हैं।