मंडे को चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार ङ्क्षसह ने वाजिदपुर जाजमऊ में करोड़ों की लागत से बने 20 एमएलडी सीईटीपी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी टेनरियों में फ्लोमीटर लगने के बारे में पूछा तो अफसर चुप्पी साध गये. वहीं उन्होंने प्लांट चालू होने के बाद भी पूरी कैपेसिटी से वेस्ट न आने पर बचे हुए दो पंङ्क्षपग स्टेशनों की भी लाइन जोडऩे और पूरा पानी यहां पर ट्रीटमेंट किये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने तीन माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर ये काम नहीं हुआ तो सरकार का पैसा पानी में चला जायेगा.

कानपुर (ब्यूरो)। मंडे को चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार ङ्क्षसह ने वाजिदपुर जाजमऊ में करोड़ों की लागत से बने 20 एमएलडी सीईटीपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी टेनरियों में फ्लोमीटर लगने के बारे में पूछा तो अफसर चुप्पी साध गये। वहीं उन्होंने प्लांट चालू होने के बाद भी पूरी कैपेसिटी से वेस्ट न आने पर बचे हुए दो पंङ्क्षपग स्टेशनों की भी लाइन जोडऩे और पूरा पानी यहां पर ट्रीटमेंट किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने तीन माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर ये काम नहीं हुआ तो सरकार का पैसा पानी में चला जायेगा।

प्लांट के बारे में ली जानकारी

मंडे को चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार ङ्क्षसह के वाजिदपुर स्थित 20 एमएलडी सीईटीपी के निरीक्षण को लेकर नगर निगम का अमला साफ-सफाई में जुटा रहा। जहां रास्ते में गंदगी नजर आई वहां पर फाइबर शीट लगाकर उसे ढक दिया गया। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी एनक्रोचमेंट हटवाने में जुटी रही। देर शाम चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार ङ्क्षसह ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे कार से उतरते ही उन्होंने प्लांट के बारे में पूछा।

तीन महीने का अल्टीमेटम

उन्होंने कहा कि अब तक प्लांट में पूरी क्षमता से टेनरी का पानी नहीं आ रहा है तो दो बचे हुए पंङ्क्षपग स्टेशनों की भी लाइन को जोड़ा जाए। उन्होंने इस काम को पूरा करने के लिये तीन महीने का अल्टीमेटम भी दिया। इसके अलावा मुख्य सचिव ने कहा कि यदि 741 करोड़ की लागत से बने प्लांट से टेनरी सीवरेज की समस्या का समाधान न हुआ तो पूरी रकम पानी में चली जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी टेनरियों में फ्लोमीटर लगाए जाने के बारे में पूछा तो अधिकारी बगले झांकने लगे कोई भी जबाव नहीं दे सका।

नहीं दिया कोई जवाब

चीफ सेक्रेटरी ने जल निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ। राजशेखर से भी प्लांट का निरीक्षण कर कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया। चीफ सेक्रेटरी के जाने के बाद जाजमऊ टेनरी इनफ्लुएंट ट्रीटमेंट एसोसिएशन (जटेटा) के सचिव रिजवान नादरी से टेनरियों में फ्लोमीटर लगे होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सभी टेनरियों में फ्लोमीटर लगे होने की जानकारी दी। लेकिन मुख्य सचिव के सामने उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

स्ट्रीट लाइट बंद मिलीं

सिटी आए चीफ सेक्रेटरी मनोज ङ्क्षसह को शाम को सर्किट हाउस से जाजमऊ तक कई जगह रोड लाइटें बंद मिलीं। इसको लेकर चीफ सेक्रेटरी ने नाराजगी जताई और ठीक कराने को कहा। ऑफिसर्स ने दबी जुबान बताया कि यह इलाका छावनी क्षेत्र में पड़ता है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम राकेश कुमार ङ्क्षसह, म्यूनिसिपल कमिश्नर सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive