हेपेटाइटिस बी की वजह से बढ़े लीवर कैंसर के पेशेंट
-हेपेटाइटिस डे पर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
KANPUR: लीवर सिरोसिस हो या फिर लीवर कैंसर इसकी एक बड़ी वजह हेपेटाइटिस भी है। ज्यादा दिनों तक अगर हल्का हल्का बुखार आए तो अलर्ट रहें। वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के मौके पर आर्गनाइज अवेयरनेस प्रोग्राम में यह जानकारी एलएलआर हास्पिटल के गैस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट डॉ। विनय कुमार ने दी। हैलट ओपीडी में सैटरडे को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया के कानपुर चैप्टर की ओर से अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने किया। यहां प्रो। एके आर्या, एसआईसी प्रो.आरके मौर्या, एपीआई, कानपुर चेप्टर की अध्यक्ष प्रो। रिचा गिरि, सेकेट्री डॉ। एसके गौतम मौजूद रहे।