कल्याणपुर के न्यू शिवली रोड में दर्जनों की संख्या में अवैध हॉस्पिटल संचालित हो रहे है. जहां पेशेंट की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. हेल्थ डिपार्टमेंट के कुछ आफिसर्स की मिलीभगत से चल रहे अवैध नर्सिंगहोम की खबर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में फ्राइडे को प्रकाशित होने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर आफिसर्स की नींद टूटी. सैटरडे सुबह सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ अपनी टीम के साथ कल्याणपुर न्यू शिवली रोड पहुंचकर अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दो नर्सिंगहोम को सील कर दिया.

कानपुर (ब्यूरो)। कल्याणपुर के न्यू शिवली रोड में दर्जनों की संख्या में अवैध हॉस्पिटल संचालित हो रहे है। जहां पेशेंट की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट के कुछ आफिसर्स की मिलीभगत से चल रहे अवैध नर्सिंगहोम की खबर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में फ्राइडे को प्रकाशित होने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर आफिसर्स की नींद टूटी। सैटरडे सुबह सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ अपनी टीम के साथ कल्याणपुर न्यू शिवली रोड पहुंचकर अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दो नर्सिंगहोम को सील कर दिया।

आज भी अवैध नर्सिंगहोम के खिलाफ चलेगा अभियान
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत करने के दौरान एसीएमओ डॉ। सुबोध यादव ने बताया कि सैटरडे को सीएमओ डॉ। आलोक रंजन के निर्देश पर कल्याणपुर न्यू शिवली रोड में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ औचक छापामारी की गई थी। जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे जीडी नर्सिंगहोम और न्यू अभिनव हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई में ही पूरा समय लग गया। संडे को भी अवैध नर्सिंगहोम के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।

आईसीयू व एनआईसीयू के नाम पर लाखों वसूल लेते
कल्याणपुर में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना मानकों के चल रहे हॉस्पिटल में पेशेंट की जान से खुलेआम खिलवाड़ किया जाता है। यही कारण है कि आए दिन यहां पेशेंट की मौत या फिर ट्रीटमेंट में लापरवाही करने का आरोप लगा पेशेंट के अटेंडेंट हंगामा करते है। सोर्सेस की मानें को कल्याणपुर इलाके में 10 बाई 12 फिट एरिया में आईसीयू व एनआईसीयू की सुविधा देने की बात लिखी हुई है लेकिन यहां आने वाले आईसीयू व एनआईसीयू के पेशेंट को दूसरे हॉस्पिटल संचालक के पास भेज दिया जाता है। वहां भी इस सुविधा के नाम पर पेशेंट के अटेंडेंट से जमीन व ज्वैलरी बेचने तक को मोहताज कर दिया जाता है।


सीएमओ के दिशा निर्देश पर सैटरडे को कल्याणपुर में अवैध नर्सिंगहोम संचालकों के खिलाफ औचक छापेमारी की गई थी। इस दौरान दो नर्सिंग होम को सील किया गया है। जोकि फर्जी तरीके यानी की बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे।
डॉ। सुबोध यादव, एसीएमओ, कानपुर

Posted By: Inextlive