Kanpur News: सीयूईटी यूजी की तैयारी कराएगा आईआईटी का साथी
कानपुर (ब्यूरो)। 12वीं के बाद यूजी कोर्स में एडमिशन के िलिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी की तैयारी करने वालों का साथ अब आईआईटी कानपुर का साथी पोर्टल देगा। आईआईटी ने इस तैयारी के लिए साथी सीयूईटी को लांच किया था। यह पोर्टल स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी की ऑनलाइन तैयारी कराएगा। इस प्लेटफॉर्म में फेमस फैकल्टी के रिकार्ड किए गए लेक्चर, सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट के इंटरैक्टिव सेशन और प्रैक्टिस क्वेश्चन सेट का कलेक्शन शामिल है।
टेस्ट सीरीज की फैसिलिटी भी
इस पोर्टल से तैयारी करने वालों को प्राइवेट कोचिंग की तरह टेस्ट सीरीज की फैसिलिटी देगा। इसमें तैयारी करने वालों को सिलेबस पूरा होने के बाद टेस्ट सीरीज में शामिल होने का मौका मिलेगा, जहां से वह स्वयं की क्षमता को परख सकेंगे। टेस्ट सीरीज में वीक मिलने वाले सब्जेक्ट पर फोकस करके स्ट्रांग किए जाने का मौका मिलेगा। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को आफिशियल वेबसाइट ष्ह्वद्गह्ल.द्बद्बह्लद्म.ड्डष्.द्बठ्ठ के माध्यम से या ऐप स्टोर या त्रशशद्दद्यद्ग क्कद्यड्ड4 से स््रञ्ज॥श्वश्व ऐप डाउनलोड करके प्लेटफ़ॉर्म तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने पसंद के टेस्ट की तैयारी में शामिल होने का मौका मिलेगा।
क्वालिटी एजुकेशन को सुलभ बनाना
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो। मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि साथी सीयूईटी की शुरूआत हर स्टूडेंट के लिए क्वालिटी एजुकेशन को सुलभ बनाने के हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। साथी प्रोजेक्ट के प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर प्रोफेसर अमेय करकरे ने कहा कि हमारा टारगेट एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करना है जो न केवल स्टूडेंट्स को एग्जाम के लिए तैयार करे बल्कि उनके चुने हुए सब्जेक्ट्स की गहरी समझ को भी बढ़ावा दे। मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी गोविंद जायसवाल ने कहा कि साथी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर स्टूडेंट्स अलग अलग एग्जाम्स की प्रिपरेशन करके खुद को एंट्रेस एग्जाम के लिए तैयार कर सकते हैैं। इसके अलावा सब्जेक्ट के प्रति अपनी समझ को भी बढ़ा सकते हैैं।
साथी पोर्टल की शुरूआत जेईई और नीट की तैयारी के लिए शुरू किया गया था, जिसमें आईआईटी और एम्स की फैकल्टी के साथ साथ स्टूडेंट्स भी तैयारी करना के काम करते थे। इस समय साथी से जेईई, नीट के अलावा एसएससी (एमटीएस), बैैंकिंग (आईबीपीएस क्लर्क), आईसीएआर (यूजी) और अब सीयूईटी यूजी की तैयारी भी कराई जा रही है। इस पोर्टल पर स्टडी मैटरियल के साथ साथ सिलेबस आदि भी अवेलेबल रहता है। यह पोर्टल पूरी तरह से फ्री है।