आईआईटी का ओल्ड सैक चौराहा कारगिल हाइट्स बना
-आईआईटी में 20वें कारगिल विजय दिवस पर सैनिक प्रतिमा का अनावरण
KANPUR: 20वें कारगिल विजय दिवस पर आईआईटी के ओल्ड सैक चौराहा पर सैनिक प्रतिमा का अनावरण डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर व एनसीसी कर्नल अशोक मोरे ने किया। ओल्ड सैक चौराहा को अब कारगिल हाइट्स के नाम से भी जाना जाएगा। कारगिल वॉर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि हम आराम की नींद तभी सोते हैं जब हमारी सरहदों पर सैनिक जाग रहे होते हैं। एनसीसी की 56वीं बटालियन के कैडेट्स ने फ्राइडे को कारगिल पार्क मोतीझील में कारगिल विजय को समर्पित पेंटिंग बनाकर शहीदों को नमन किया। कैडेट्स ने मार्च पास्ट भी किया। बलिदान स्तंभ पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित किए। प्रोग्राम में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर के एनसीसी कैडेट्स के अलावा नायब सूबेदार चुबा सैयुगतम, कुलदीप सिंह, प्रिंसिपल डॉ। ममता तिवारी, मंजू शुक्ला एनसीसी ऑफिसर दिलीप कुमार तिवारी मौजूद रहे।