- डीएल एप्लीकेंट्स को फोटो खिंचवाने व डाक्यूमेंट चेक कराने में सुबह से हो रही शाम

- ओवरलोडिंग और ड्रिंक एन ड्राइव मामले में ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ टीम की बड़ी कार्रवाई

- ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 150 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड

- सस्पेंशन के लिए कानपुर आरटीओ में अन्य प्रदेशों से आए आधा दर्जन डीएल निकले फर्जी

KANPUR

अगर आप को डीएल बनवाना है तो अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर ही आरटीओ ऑफिस जाइएगा। क्योंकि आरटीओ में फोटो खिंचवाने व डाक्यूमेंट्स चेक कराने में ही सुबह से शाम हो जाएगी। क्योंकि आरटीओ का सर्वर चल नहीं रेंग रहा है। दो हफ्ते से भी ज्यादा समय से सर्वर की समस्या है लेकिन ऑफिसर्स हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। जिसकी वजह से अप्लीकेंट्स को घंटों लाइन में ही खड़े रहना पड़ रहा है।

रूल्स तोड़ने वालाें पर एक्शन

रूल्स वॉयलेशन पर पुलिस व आरटीओ ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। ओवरलोडिंग और ड्रंक एन ड्राइव के मामलों में प्रवर्तन टीम ने बीते पांच महीने में 150 से अधिक कॉमर्शियल व्हीकल ड्राइवर के डीएल सस्पेंड कर दिए हैं। जिसके बाद ये ड्राइवर तीन से छह महीने तक स्टीयरिंग नहीं पकड़ पाएंगे। खास बात ये है कि अन्य प्रदेशों से भी 50 से अधिक लाइसेंस सस्पेंशन के लिए आए हैं। जांच में इनमें 11 डीएल फर्जी पाए गए हैं। एआरटीओ आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि ये लाइसेंस कानपुर से जारी ही नहीं हुए हैं।

-----------------

138 डीएल ट्रैफिक रूल्स वायलेशन पर सस्पेंशन के लिए आए

42 लाइसेंस इनमें से दूसरे प्रदेशों से विभिन्न मामलों में भेजे गए

127 लाइसेंस आरटीओ ने जांच के बाद कर दिए सस्पेंड

11 लाइसेंसे फर्जी पाए गए जो कानपुर से जारी ही नहीं हुए

आंकड़े मई से लेकर अगस्त तक के हैं

---------------

Posted By: Inextlive