Kanpur News: 8.84 करोड़ से अनवरगंज स्टेशन में बनेगा फुट ओवरब्रिज, पैसेंजर्स को देगा राहत
कानपुर (ब्यूरो)। अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलने पर पैसेंजर्स की आवाजाही के लिए 8.84 करोड़ रुपये से फुट ओवरब्रिज बनेगा। अगले साल तक तैयार होने वाले 12 मीटर चौड़े ब्रिज से आवाजाही आसान होगी और ट्रैक पार करते समय होने वाले एक्सीडेंट रुकेंगे।
टेंडर निकालकर कार्यदायी संस्था के सिलेक्शन का प्रोसेस रेलवे की ओर से शुरु कर दिया गया है।अनवरगंज स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विस्तारीकरण का काम चल रहा है। प्रतिदिन कानपुर से कासगंज, फर्रुखाबाद व कन्नौज रेलमार्ग की ट्रेनें गुजरती हैं। अचानक प्लेटफार्म बदलने पर पैसेंजर अभी संकरे पैदल पुल से होकर दूसरी तरफ जाते हैं, जिससे दिक्कत होती है।
अब पैसेंजर्स की सुविधा के लिए 12 मीटर चौड़े पैदल पुल के निर्माण के लिए 16 मई को टेंडर निकाला गया है। निर्माण की समयावधि एक साल की रखी गई है। पुल का निर्माण स्टील के गार्डर से होगा, जिससे मजबूती रहे। पीआरओ प्रयागराज अमित ङ्क्षसह ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अनवरगंज, पनकी व गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन में डेवलपमेंट का काम चल रहा है। टेंडर निकाला गया है। कंपनी का सिलेक्शन करके काम शुरु कराया जाएगा।