Kanpur News: ऐसे ही खाकी होती रही शर्मसार तो कौन करेगा भरोसा
कानपुर (ब्यूरो)। कमिश्नरेट पुलिस कई अच्छे काम करने के बाद भी अपने ही कुछ कर्मियों की काली करतूतों की वजह से जनता का भरोसा खोती जा रही है। पुलिस कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और अपराध की शिकायतें बढऩे पर तत्कालीन पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने चारों जोन से 90 ऐसे दागी पुलिकर्मियों की लिस्ट तैयार कराई थी, जिनके ऊपर चार मुकदमे दर्ज थे। अब ये लिस्ट और लंबी हो सकती है। एक बार फिर पुलिस कमिश्नर ने ऐसे पुलिस्रकर्मियों को चिह्नित करने को कहा है, जो अपराध करते या कराते हों अथवा आचरण ठीक न हो।
शर्मसार करने वाली हालिया घटनाएं 24 दिसंबर 2022 : गोविंद नगर थानाक्षेत्र में सिपाही मुकेश, अमित व उसके साथी ने वसूली के लिए दुकानदार का अपहरण कर फिरौती मांगी।
19 जनवरी 2023 : पनकी रोड पर मुफ्त की मिठाई लेने के लिए नशे की हालत में दरोगा सर्वेंद्र कुमार ने दुकान मालिक को पीटा।
23 फरवरी 2023 : सचेंडी में हार्डवेयर कारोबारी से दरोगा यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे और दरोगा रोहित सिंह ने की 5.30 लाख की लूट 19 जून 2023 : गोकशी करने वाले गैैंग में शामिल जाजमऊ के हेड कांस्टेबल अहमद को डीसीपी ईस्ट ने सस्पेंड कर दिया
7 जुलाई 2023 : जाजमऊ हाईवे पर ट्रक से वसूली के चक्कर में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया।8 सितंबर 2022 : बिधनू में कारोबारी के घर घुसकर मारपीट और वसूली करने में तीन ट्रेनी दरोगा दीपक कुमार, मोहित राणा और कुशलवीर राठी निलंबित8 अक्तूबर 2023 : जाजमऊ थाने में पीटने व रुपये छीनने पर दो सिपाहियों सत्येंद्र सिंह और मोहम्मद नफीस को लाइन हाजिर किया गया 11 अक्तूबर 2023 : चकेरी हाईवे पर वसूली करने पर पीआरवी में तैनात एसआई सुभाष सिंह और हेड कांस्टेबल आनंद कुमार को डीसीपी हेडक्वार्टर तेजस्वरूप सिंह ने निलंबित कर दिया।