Kanpur News: हिस्ट्रीशीटर ने तमंचा लगाकर पांच लाख की रंगदारी मांगी, मुकदमा
कानपुर (ब्यूरो)। शिवराजपुर में खनन का वैध पट्टा होने के बावजूद हिस्ट्रीशीटर ने कारोबारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी। कारोबारी का कहना है कि मंडे को वह अपनी साइट पर गया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसके तमंचा लगाकर रंगदारी मांगी। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा।
पीडि़त ने आलाधिकारियों को घटना की जानकारी देने के साथ ही शिवराजपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके तीन साथियों समेत चार के खिलाफ रंगदारी और धमकाने में मुकदमा दर्ज किया है। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ शिवराजपुर थाने में हत्या समेत करीब एक दर्जन मुकदमे हैं 15 दिन पहले उसने बिल्हौर में फायरिंग की थी। जिसमें उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था।रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी
चौबेपुर के बिशुनपुर गांव निवासी आयुष शुक्ला ने बताया कि उनकी प्रभु कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स के नाम से फर्म है। शिवराजपुर के जाफराबाद गांव में उसे 17500 घनमीटर मिट्टी के खनन का पट्टा हुआ है। जिसके खनन की अवधि 15 जून से 10 सितंबर तक है। आरोप है कि खनन का वैध पट्टा होने के बावजूद शिवराजपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर अभिषेक उर्फ बोनी ठाकुर उससे लगातार पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था।
सोमवार को वह जाफराबाद अपनी साइट पर गया जहां रास्ते में अभिषेक ने अपने तीन साथियों के साथ उसे घेर लिया और तमंचा लगाकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागे और शिवराजपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी। बोनी ठाकुर ने तीन साल पहले शिवराजपुर में अपने साथियों के साथ एहसान फारूकी उर्फ मुन्ना माइकल की हत्या कर दी थी।