Kanpur Crime News: घाटमपुर के भद्रकाली मंदिर में चोरी करने की इरादे से पहुंचे बदमाशों को खेत में पानी लगाए हिस्ट्रीशीटर ने देख लिया. इस दौरान उसने बदमाशों को रोक कर पूछताछ की तो बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया जिस पर हिस्ट्रीशीटर उनसे बढ़ गया बदमाश ने फायर झोंक दिया.

कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: घाटमपुर के भद्रकाली मंदिर में चोरी करने की इरादे से पहुंचे बदमाशों को खेत में पानी लगाए हिस्ट्रीशीटर ने देख लिया। इस दौरान उसने बदमाशों को रोक कर पूछताछ की तो बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया, जिस पर हिस्ट्रीशीटर उनसे बढ़ गया बदमाश ने फायर झोंक दिया। हालांकि फायर बगल से निकल गया, जिससे हिस्ट्रीशीटर बाल बाल बाल बच गया। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे ग्रामीणों को आता देख बदमाश बाइक छोडक़र भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को थाने लेकर आई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

खेत में पानी लगा रहा था
घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर राजू कहार ने बताया कि वह भद्रकाली मंदिर के सामने स्थित खेत में भोर पहर पानी लगाए हुए था। इस दौरान एक बाइक से तीन व्यक्ति मंदिर के पास आकर रुक गए। बाइक सवार युवक के बाइक से उतरकर मंदिर के चारों तरफ इधर-उधर बार-बार देख रहे थे। जिस पर राजू कहार ने उन्हें टोक दिया और उनके पास पहुंचा। राजू ने पूछा कि यहां कैसे खड़े हो? इतनी रात में क्या करने आए हो? बदमाशों ने मंदिर में दर्शन करने व घूमने आने की बात बताई। इस दौरान राजू ने एक बदमाश के हाथ में साबर देख ली।

शक होने पर मचाया शोर
राजू को शक हुआ तो उसने शोर मचाया तो मंदिर के पुजारी समेत कुछ लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख बाइक सवार भागने लगे तो राजू ने बाइक सवार को पकड़ लिया इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा निकाल और राजू पर तान दिया हालांकि राजू ने युवक का हाथ पकड़ के घुमा दिया तो तमंचे का फायर हवा में हो गया, इसके बाद बदमाश बाइक छोडक़र मौके से भाग निकले हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी।

बाइक मालिक की तलाश

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने बाइक पर को कब्जे में लेकर थाने आई है। पुलिस बाइक मलिक का पता लग रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि जानकारी मिली थी, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive