Kanpur News: सिर्फ कागजों पर बनता प्लान हाईवे लगातार ले रहा है जान
कानपुर (ब्यूरो)। मंडे सुबह भीषण सडक़ हादसे में जिस जगह पर पांच लोगों की जान गई है, एनएच-2 हाईवे का बड़ा ब्लैक स्पॉट है। इसके अलावा सचेंडी से लेकर महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्म देव मंदिर तक तक एक्सीडें प्रोन 20 ब्लैक स्पॉट्स हैैं। इसके अलावा पांच ब्लैक स्पॉट और चिन्हित किए गए हैैं। जहां लगातार हादसे हो रहे हैैं। इन ब्लैकस्पॉट को दूर करने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करना है। लेकिन हकीकत में इस पर न तो एनएचएआई काम कर रहा है और न ही पीडब्ल्यूडी। हर बड़े हादसे के बाद सिर्फ विभागों के बीच एक बैठक होती है। कागजों पर कुछ आदेश, निर्देश और दावे.फिर सब कुछ पहले जैसा। इस लापरवाही का नतीजा कानपुराइट्स को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। सर्दियों और कोहरे में यह समस्या और बढ़ेगी।
जगह जगह टूटी रोडहाईव पर दौड़ते ओवरलोड व्हीकल और हादसे के बाद टूटे डिवाइडर की वजह से हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई जगह सडक़ों में गहरे गड्ढे भी हो गए हैैं, लेकिन इसकी मरम्मत करने वाले इस एलिवेटेड रोड से पूरी तरह मुंह मोड़ कर बैठ गए हैैं। जिसकी वजह से कई घरों के चिराग बुझ गए हैैं। जबकि हाईवे से गुजरने वाले वाहनसवारों से मोटा टोल टैक्स भी वसूला जाता है।
- सडक़ पर काम होना, लेकिन संकेतक नहीं लगाए जाना, जिससे व्हीकल आकर लड़ते हैैं।
- हाईवे पर खड़े हैवी व्हीकल, जो अक्सर अचानक दिखते हैैं, तब तक व्हीकल टकरा जाता है।
- खराब खड़े वाहन के आगे पीछे कोई संकेतक नहीं लगा होता है, जिससे हादसे होते हैैं।
- ओवर स्पीड, ओवरटेकिंग, शराब का नशा, नींद और थकान भी हादसे की वजह बनते हैैं।
- रोड इंजीनियरिंग ठीक न होना, कई जगहर खतरनाक कर्व, जिसकी वजह से हादसे होते हैैं।
- बड़े हिस्से पर स्ट्रीट लाइन का खराब होना, जिससे शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है हाईवे कुछ बड़े हादसे जिन्होनें मचाया कोहराम
- 9-6-2021 : सचेंडी कर्व में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत।
- 11-4-2024 : सचेंडी में कार डंपर में घुसी, 2 लोगों की मौत
- 15-9-2024 : सचेंडी में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत
- 6-8-2024 : सचेंडी में पेट्रोल पंप के सामने ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौैंदा, मौत
- 21-11-2021 : सचेंडी में अनियंत्रित ट्रैक्टर खड्डे में गिरा, दो की मौत।
- 13-8-2024 : महाराजपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को कुचला मौत।
22-05-2024 : महाराजपुर के हाथीपुर मोड़ पर महिलाओं को ईको वैन ने कुचला, मौत