Kanpur News: राधारानी के किए दर्शन, पुष्प वर्षा से वंदन
कानपुर (ब्यूरो)। राधाष्टमी के अवसर पर इस्कान मंदिर, जेके मंदिर और घरों में विधिवत पूजन अर्चन और राधारानी का शृंगार किया गया। भक्तों ने श्रद्धाभाव से राधारानी के दर्शन कर सुख-समृद्धि और परिवार कल्याण की प्रार्थना की। जेके मंदिर और इस्कान मंदिर में राधाष्टमी उत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का संगम पहुंचा। राधारानी के दर्शन को हर भक्त आतुर दिखा और पुष्प वर्षा कर प्रभु वंदन किया।
उत्सव मनायाबुधवार को जेके मंदिर में रथ पर सवार होकर राधारानी की सवारी निकाली गई। पुष्पवर्षा के बीच शंखनाद की गूंज से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। राधारानी का वंदन करते हुए भक्तों ने उत्साहपूर्वक रथ को खींचा। रथ के आगे चल रहीं महिला भक्तों की टोली ने राधिका जन्मोत्सव का उत्साह मनाया। वर्षा के बीच रथ पर सवार राधारानी के मनोहारी स्वरूप के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे। इसी प्रकार मैनावती मार्ग स्थित इस्कान मंदिर में राधाष्टमी का उत्सव मनाया गया। मंदिर में श्री श्री राधा माधव को रत्न जडि़त पोशाक, सुगंधित पुष्पों एवं विशेष अलंकारों से सुसज्जित कर द्रव्यों से अभिषेक पूजन किया गया।