- सबसे ज्यादा लड़कियों के एकाउंट होते है हैक, स्मार्टफोन से खतरा और बढ़ा

- ज्यादातर खुद की गलती से होता है एकाउंट हैक, सचेत रहकर बच सकते हें

KANPUR : दर्शनपुरवा की एक स्टूडेंट का किसी लफंगे ने फेसबुक एकाउंट हैक कर उसमें अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। स्टूडेंट की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन पुलिस अभी तक हैकर का पता नहीं लगा पाई है। आपको बताते है कि यह शहर का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सोशल एकाउंट हैक होने की बात सामने आ चुकी है, लेकिन गंभीर बात यह है कि सोशल एकाउंट करने का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो आपको अलर्ट रहना चाहिए। वरना आप भी एकाउंट हैकर्स का शिकार हो सकते है।

एकाउंट हैक होने से रोक सकते

क्राइम ब्रांच समेत अन्य एजेंसियों की जांच में एक बात सामने आई है कि ज्यादातर एकाउंट यूजर की गलती से ही हैक हो जाते हैं। अगर यूजर जरा सा भी सतर्क रहे तो वो खुद एकाउंट हैक होने से रोक सकता है। हैकर ज्यादातर एकाउंट को हैक करने के लिए मोबाइल या मेल पर लिंक भेजते है। एकाउंट यूजर इस अंजान लिंक को क्लिक कर लेता है और उनका एकाउंट हैक हो जाता है। इसलिए किसी भी अंजान लिंक पर कभी क्लिक न करें।

स्मार्टफोन से बढ़ा खतरा

साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन के मुताबिक स्मार्टफोन से सोशल वेबसाइट एकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ा है। अब ज्यादातर यूजर स्मार्टफोन से ही एकाउंट का ऑपरेट करते है। वे थोड़ी-थोड़ी देर में एकाउंट को देखते रहते है। इस दौरान अगर उनको वाईफाई जोन मिलता है तो वे वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल करने लगते हैं। इसके अलावा वे हॉट स्पॉट के जरिए इंटरनेट यूज करते है। इससे हैकर का काम आसान हो जाता है और वे आसानी से मोबाइल हैक कर लेते है।

सबसे ज्यादा वीमेन अनसेफ

पुलिस रिकार्ड में दर्ज सोशल मीडिया एकाउंट हैक के ज्यादातर मामलों में लड़कियां पीडि़त है। इससे साफ पता चलता है कि हैकर के टारगेट पर लड़कियां है, इसलिए उनको ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। लड़कियों के एकाउंट को हैक करने के लिए पीछे कई वजह सामने आई है। उनको ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने के लिए ये हरकत की जाती है।

फॉर हेल्प

- अपना सोशल एकाउंट किसी अन्य कम्प्यूटर पर लॉग इन न करें।

- ऐसे ई-मेल को एवाइड करें जो नए टैब में अकाउंट ओपन करने को कहें

-कभी भी स्पेम लिंक को ओपन न करें। बेशक वो आपके दोस्त ने ही क्यों न भेजा हो

-अपने कंप्यूटर में अच्छे एंटी वायरस का इस्तेमाल करें।

- फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को विश्वसनीय वेबसाइट का यूज करें

- किसी ब्राउजर में अपने लॉगइन पासवर्ड को सेव न करें

-पासवर्ड समय समय पर बदलते रहें

-अकाउंट ओपन करने से पहले चेक कर ले कि आप फेसबुक या ट्विटर डॉट काम पर ही है या किसी और पेज से अकाउंट ओपन किया है

- सिक्योरिटी से जुड़े सवाल और ज्यादा कठिन से कठिन रखे, ताकि कोई इसे आसानी से न तोड़ सकें

-केवल विश्वसनीय वाईफाई को यूज करें।

-यूनिक पासवर्ड बनाने के लिए पासवर्ड मैसेंजर का यूज करें

-किसी दूसरे के लैपटॉप या कंप्यूटर पर सोशल मीडिया यूज करने से बचें

इतनी तेजी से मामले बढ़ रहे है

2019 32

2018 21

2017 15

2016 04

Posted By: Inextlive