इंटरनेशनल वर्कशॉप में दिखेंगे कला के सुनहरे रंग
- सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में वर्कशॉप स्टार्ट
- कजाकिस्तान, म्यांमार, बांगलादेश, सिक्किम से आर्टिस्ट यूनिवर्सिटी आए KANPUR: इंटरनेशनल वर्कशाप में स्टूडेंट्स को कला के विविध रंगों को देखने व समझने का अवसर मिलेगा। एक प्लेटफार्म पर विविध कला के रंग जब दिखेंगे तो सभी को एक अनूठी अनुभूति होगी। स्टूडेंट्स को ऐसी वर्कशाप में शिरकत करने के जो अवसर मिलते हैं उससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। यह विचार सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में आयोजित इंटरनेशनल वर्कशाप का इनॉग्रेशन करते हुए स्टेट के इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अजीत सिंह पाल ने व्यक्त किए।55 आर्टिस्ट कला के रंग बिखरेंगे वर्कशाप का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट अजीत सिंह पाल, डॉ। आर एस पुण्ढीर, डॉ। यशवंत सिंह राठौर, इंस्टीट्यूट हेड डॉ। ब्रजेश स्वरूप कटियार ने गणेश पूजन के बाद दीप जलाकर किया। अहम बात यह है कि वर्कशाप में आए एक्सपर्ट ने अपना काम शुरू कर दिया है। बांगलादेश से टुटुल, मोन थेट म्यांमार, सबिहा बोसानिया, स्वेतलाना कजाकिस्तान, दीपा राजा सिक्किम से आए हैं जो कि अपनी कला के विविध रूप वर्कशाप में दिखाएंगे। संस्थान के हेड डॉ। ब्रजेश स्वरूप कटियार ने बताया कि इस वर्कशाप में करीब 55 आर्टिस्ट अपनी कला का हुनर दिखाएंगे। इस अवसर पर डॉ। प्रवीन कटियार, डॉ। संदीप सिंह, डॉ। संजय स्वर्णकार, डॉ। संदेश गुप्ता, डॉ। प्रहलाद सिंह, डॉ। शालिनी श्रीवास्तव, डॉ, कुमुद बाला, डॉ, ह्रदय गुप्ता, आदेश शर्मा, मनोज गौड़, शिवांगी कनौजिया मौजूद रहीं।