Kanpur Crime News: बिल्हौर में मुनव्वर पुर गांव से ढाई माह महीने पहले किडनैप की गई 5 साल की बच्ची को पुलिस ने सीतापुर से सकुशल बरामद कर लिया और किडनैपर बच्ची के पिता के दोस्त को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया. ककवन थाना क्षेत्र के मुनव्वर पुर गांव निवासी पांच साल की सोनाक्षी के पिता लुधियाना पंजाब में रहकर नौकरी करते हैं.

कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: बिल्हौर में मुनव्वर पुर गांव से ढाई माह महीने पहले किडनैप की गई 5 साल की बच्ची को पुलिस ने सीतापुर से सकुशल बरामद कर लिया और किडनैपर बच्ची के पिता के दोस्त को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया। ककवन थाना क्षेत्र के मुनव्वर पुर गांव निवासी पांच साल की सोनाक्षी के पिता लुधियाना पंजाब में रहकर नौकरी करते हैं। वहीं पर काम करते हुए उनकी कानपुर देहात जनपद के रनिया थाना क्षेत्र के चिराना गांव निवासी नीरज राठौर से दोस्ती हो गई थी।

कई बार आ चुका था घर

दोस्ती के चलते आरोपी कई बार उसके साथ उसके गांव भी आया था और कई बार उसने उसके घर रहकर उसके साथ खेती में भी उसका हाथ बंटाता था। बीते जुलाई में दोनों दोस्त लुधियाना में ड्यूटी कर रहे थे। तभी नीरज बिना बताए वहां से घर चला आया और उसके घर पहुंच गया।

किशोरी को बाजार जाने की बहाने ले गया था साथ

27 जुलाई को वह सोनाक्षी की मां के कहने पर उन्हीं की बाइक से बाजार जाने के लिए घर से निकला था। पांच साल की सोनाक्षी को भी बाजार घुमाने के लिए साथ ले गया था और इसके बाद वह वापस नहीं लौटा था। उसके वापस न लौटने पर सोनाक्षी की मां ने अपने पति को मामले की जानकारी दी और उनके घर पहुंचने के बाद थाने पहुंच कर बेटी के अपहरण का मुकदमा कराया था।

पुलिस कर रही थी बच्ची की तलाश
बिल्हौर पुलिस ढाई महीने से लगातार बच्ची और किडनैपर की तलाश कर रही थीं। पुलिस को बच्ची के सीतापुर में होने की सूचना मिली। शनिवार को पुलिस टीम ने सीतापुर के महमूदाबाद थाना क्षेत्र से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और किडनैपर नीरज को भी पकड़ लिया। पुलिस ने बच्ची को उसके फैमिली मेंबर्स को सौंप दिया और नीरज को पूछताछ के बाद विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी के अनुसार अपहृत बच्ची को बरामद कर फैमिली मेंबर्स को सौंप दिया गया है और आरोपी को कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

Posted By: Inextlive