Kanpur News: स्लीपर के जनरल जैसे हालात, थर्ड एसी कोच में टॉयलेट के खड़े दिखाई दिए पैसेंजर
कानपुर (ब्यूरो)। फेस्टिवल अपने घर में मनाने के बाद अब लोग अपने वर्किंग प्लेस की ओर रवाना होने लगे हैं। ऐसे में तीन दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से ट्रेनों और रोडवेज की बसों में सीटों को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। संडे की दोपहर कामाख्या से दिल्ली की तरफ जाने वाली नार्थईस्ट एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची। जिसके स्लीपर कोच के हालात जनरल कोच से भी बदतर थे। थर्ड एसी कोच के टॉयलेट के पास भी काफी संख्या में पैसेंजर्स खड़े दिखाई दिए। इसकी वजह से कंफर्म टिकट पर जर्नी करने वाले पैसेंजर्स को टॉयलेट तक जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।
दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनें लगभग फुल
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, फेस्टिवल के पहले अन्य प्रदेशों से यूपी व बिहार आने वालों की भीड़ ट्रेनों में चल रही थी। फेस्टिवल खत्म होने के बाद अब यूपी व बिहार की तरफ से दिल्ली, मुम्बई, सूरत, अहमदाबाद की तरफ जाने वाली ट्रेनें पैसेंजर्स से फुल चल रही है। सबसे अधिक मारा मारी रूटीन ट्रेनों में देखने को मिल रही है। रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों ने पैसेंजर्स को थोड़ी राहत दी है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।
वेटिंग टिकट में जर्नी करने पर रोक
बीते दिनों हुई रेलवे ने ऑनलाइन टिकट के बाद विंडो वेटिंग टिकट में भी जर्नी करने पर रोक लगा दी थी। जिसकी वजह से पैसेंजर्स की समस्या और बढ़ गई है। स्टेशन से स्लीपर व थर्ड एसी क्लास का विंडो वेटिंग टिकट लेने वाले पैसेंजर्स को भी जनरल कोच में जर्नी करनी पड़ रही है। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक विंडो वेटिंग टिकट पर जर्नी करने पर रोक लगने की वजह से इस फेस्टिवल में तत्काल टिकटों को लेकर काफी मारा मारी देखने को मिल रही हैं।
रोडवेज आफिसर्स के मुताबिक फेस्टिवल के पहले लोकल रूटों की बसों में पैसेंजर्स की मारा मारी चल रही थी। अब फेस्टिवल खत्म होने के बाद दिल्ली, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर रूट की बसों में पैसेंजर्स का अधिक लोड देखने को मिल रहा है। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल बसों का संचालन विभिन्न रूटों में किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ बसों को रिजर्व झकरकटी बस अड्डे में रखा गया है। पैसेंजर्स लोड को देखते हुए रूटों में इन बसों का रवाना किया जा रहा है।