5.23 करोड़ से खरीदे जाएंगे गार्बेज व्हीकल
- महापौर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद लिया गया फैसला, 14वें वित्त आयोग के बजट से खरीदे जाएंगे व्हीकल
kanpur@inext.co.in KANPUR : स्मार्ट सिटी के बाद अब नगर निगम 14वें वित्त आयोग के बजट से गार्बेज व्हीकल खरीदेगा। इसके लिए रबिश विभाग ने सभी डिपार्टमेंट के साथ प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। 14वें वित्त आयोग के 64 करोड़ के बजट से इन वाहनों की खरीद को पूरा किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त अमृत लाल बिंद के मुताबिक वाहनों के आने से गार्बेज कलेक्शन में सुधार आएगा। इसमें 2,000 हाथ कूड़ा गाडि़यां और बोट ट्रॉली जैसी मशीनरी शामिल है। जलभराव से निपटने के लिए भी मशीनें खरीदी जाएंगी। --------------- इतने व्हीकल खरीदने का प्रस्ताव 1. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंटव्हीकल व्हीकल संख्या बजट
हाथ कूड़ा गाड़ी 2000 1.60 करोड़ मिनी हाइड्रोलिक एक्सवेटर 6 1.35 करोड़बोट ट्रॉली 12 19.80 लाख
2. ड्रिंकिंग वाटर मैनेजमेंट ट्रक माउंटेड छिड़काव व्हीकल 1 15 लाख 3. जनसुविधा के लिए हाइड्रा क्रेन 1 30 लाख ट्रक माउंटेड रिकवरी वैन 1 25 लाख डिवाटरिंग पंप बड़ा 6 12 लाख डिवाटरिंग पंप छोटे 12 6 लाखफॉगिंग मशीन बड़ी 6 72 लाख
फॉगिंग मशीन छोटी 18 13.68 लाख ट्रिपर ट्रक 2 28 लाख मोबाइल टॉयलेट 2 8 लाख