गंगा का जलस्तर तेजी से बढऩा शुरू हो गया है. शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर 112.050 मीटर पहुंच गया है. चेतावनी ङ्क्षबदु 113 मीटर से सिर्फ एक मीटर दूर है. शुक्लांगज में एक अगस्त को गंगा का जलस्तर 111.550 मीटर पर था. गंगा का तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इरीगेशन डिपार्टमेंट और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन अलर्ट हो गया है. गंगा के किनारे लगे गांवों के ग्रामीणों को सचेत कर दिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो)। गंगा का जलस्तर तेजी से बढऩा शुरू हो गया है। शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर 112.050 मीटर पहुंच गया है। चेतावनी ङ्क्षबदु 113 मीटर से सिर्फ एक मीटर दूर है। शुक्लांगज में एक अगस्त को गंगा का जलस्तर 111.550 मीटर पर था। गंगा का तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इरीगेशन डिपार्टमेंट और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन अलर्ट हो गया है। गंगा के किनारे लगे गांवों के ग्रामीणों को सचेत कर दिया गया है। गांवों में पानी आने पर तुरन्त बताए ताकि बाहर निकाला जा सके।30 गेट खुले हैं
करीब एक माह पहले गंगा का जलस्तर बढऩे के कारण बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए थे। जो अब भी खुले हुए हैं। वहीं जलकुंभी को साफ करने के लिए भी टीमें लगायी गयी है ताकि जलकल व जल निगम को वाटर सप्लाई के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए रॉ वाटर मिलता रहे।

शुक्लागंज में गंगा जलस्तरएक अगस्त - 111.55 मीटर14 अगस्त - 112.050 मीटर चेतावनी बिंदु - 113 मीटर खतरनाक बिंदु- 114 मीटर

Posted By: Inextlive