Kanpur News: फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनवाकर अवैध वेंडरिंग का खेल
कानपुर (ब्यूरो)। आरपीएफ की आंख में धूल झोकने के लिए अवैध वेंडर्स के गैंग ने नया पैतरा अपना लिया है। गैंग के सरगना डुप्लीकेट मेडिकल सर्टिफिकेट व टोकन के माध्यम से फेस्टिवल सीजन का लाभ उठा स्टेशन के अंदर खुलेआम अवैध वेंडरिंग कर रहे हैं। इस बात का खुलासा संडे को तब हुआ जब आरपीएफ ने पेट्रोलिंग के दौरान सात अवैध वेंडर्स को दबोच लिया। उनके पास से डुप्लीकेट मेडिकल व टोकन भी बरामद होने के साथ बड़ी संख्या में खाद्य सामग्री बरामद की गई हैं।
सिपाही पर वसूली के आरोपअवैध वेंडर्स के पकड़े जाने के बाद गैंग के लोग उनको छुड़वाने के लिए थाने के सामने दोपहर को एकत्रित हो गए। उन्होंने आरपीएफ थाने में तैनात एक सिपाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर महीने छह हजार रुपए देते हैं। उसके बाद भी हमारे लडक़े को बंद कर दिया। सोर्सेस की मानें तो सिपाही अवैध वेंडर्स से हर माह पैसा लेकर उनको स्टेशन के अंदर अवैध वेंडरिंग करने की सह देता है। आरपीएफ एसआई अमित द्विवेदी ने बताया कि सात अवैध वेंडर्स व दो किन्नर को पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया है।