चकेरी में नौकरी का झांसा देकर 3.20 लाख की ठगी
KANPUR : चकेरी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सुमित कुमार के साथ 3.20 लाख की ठगी हो गई। सुमित ओमपुरवा निवासी है। उसने नंबर 2017 में ग्रामीण डाक सेवा का फार्म भरा था। फरवरी 2019 को उसके पास अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली डाक विभाग का कर्मचारी रोशन कुमार बताया था। उसने कहा कि तुम्हारा नाम मेरिट लिस्ट में आ गया है। नौकरी के लिए तुमको खर्चा देना होगा। उसने 25 हजार रुपये की मांग की। सुमित ने झांसे में आकर किसी सोनाली के एकाउंट में 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उसके पास अजय और मनीष कुमार का फोन आया। दोनों ने खुद को डाक विभाग का कर्मचारी बताते हुए उससे पैसे मंगा लिया। इस तरह सुमित से उन लोगों ने 3.20 लाख रुपये वसूल लिया। उसने थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसने आईजी से आपबीती बताई तो आईजी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।