Kanpur News: गुजैनी नहर में डूबे चार बच्चे, 2 को बचाया, दो की तलाश
कानपुर (ब्यूरो)। चिलचिलाती धूप से राहत की तलाश में गुजैनी-पनकी नहर में नहाने गए चार बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों के चीखने चिल्लाने पर कुछ दूर पर चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। नहर में नहा रहे दूसरे युवकों की मदद से दो बच्चों को जीवित बाहर निकाल लिया, जबकि दो की तलाश देर शाम तक पीएसी की फ्लड टीम और गोताखोर करते रहे।
सुबह 11:30 पर निकले थेडीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि दबौली निवासी आयुष, कृष्णा, हिमांशु पाल और निशांत कुमार सुबह 11:30 बजे पनकी- गुजैनी नहर पर नहाने की बात कहकर निकले थे। दोपहर 2:30 बजे नहाने के दौरान चारों डूबने लगे। वहां नहा रहे लोगों ने 12 साल के हिमांशु और निशांत को बचा लिया। निशांत ने किसी के मोबाइल से बहन प्रीती को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस की टीम और फ्लड टीम लगातार आयुष और कृष्णा की तलाश करती रही, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल पाया। सूचना मिलते ही आयुष और कृष्णा का परिवार भी मौके पर पहुंच गया। अंधेरा होने पर बच्चों की तलाश बंद कराई गई। डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को दोबारा कृष्णा और आयुष की तलाश की जाएगी।
चार बच्चे नहाने के लिए आए थे, दो को बचा लिया गया है, जबकि दो की तलाश पुलिस की टीम कर रही है।
रविंद्र कुमार, डीसीपी साउथ कानपुर कमिश्नरेट