डिवीजन मेडिकल आफिसर ने संडे को सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म एक का औचक निरीक्षण किया. यहां फूड प्लाजा फूड स्टॉल और बेस किचन में तैयार होने वाले खाने की क्वालिटी चेक की. इंस्पेक्टशन के दौरान बेस किचन व फूड प्लाजा में कुछ कमियां मिलीं. डिवीजन मेडिकल ऑफिसर ने फूड प्लाजा व बेस किचन संचालकों को कमियों को दूर करने का आदेश दिया.

कानपुर (ब्यूरो)। डिवीजन मेडिकल आफिसर ने संडे को सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म एक का औचक निरीक्षण किया। यहां फूड प्लाजा, फूड स्टॉल और बेस किचन में तैयार होने वाले खाने की क्वालिटी चेक की। इंस्पेक्टशन के दौरान बेस किचन व फूड प्लाजा में कुछ कमियां मिलीं। डिवीजन मेडिकल ऑफिसर ने फूड प्लाजा व बेस किचन संचालकों को कमियों को दूर करने का आदेश दिया।

पनीर का लिया सैंपल
सब डिवीजन रेलवे हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। रविंद्र प्रसाद ने बताया कि डिवीजन मेडिकल ऑफिसर पी आशीष अग्रवाल की अगुवाई में बेस किचन, जहां वंदेभारत, शताब्दी में पैसेंजर्स को परोसा जाने वाला भोजन तैयार किया जाता है, वहां औचक छापेमारी कर खाने की क्वालिटी चेक की गई।

प्रयागराज जांच को भेजा
सेंट्रल स्टेशन में फूड प्लाजा, फूड स्टॉल व महानंदा एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में खाद्य सामग्री की क्वालिटी चेक की गई। जिसमें पनीर का क्वालिटी संदिग्ध होने की वजह से उसका सैंपल लेकर रेलवे के प्रयागराज स्थित लैब में चेक करने के लिए भेजा गया है।

स्वच्छता पर ध्यान दें
सीएमएस डॉ। रविंद्र प्रसाद ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चेकिंग की गई है। इसके अलावा स्टॉफ को स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने का आदेश दिया गया। इंस्पेक्शन के दौरान सीएचआई जितेंद्र कुमार समेत आला आफिसर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive