अगर सब कुछ ठीक रहा तो कानपुराइट्स को 28 अक्टूबर से मुरादाबाद के लिए भी उड़ान मिलने लगेगी. फ्लाई बिग विमानन कंपनी यहां से इंटर डिस्ट्रिक उड़ान शुरू करेगी. ङ्क्षवटर शेड्यूल में उड़ान का समय तय कर दिया गया है. यह विमान 19 सीटर होगा. यहां से मुरादाबाद का फेयर 999 रुपये होगा.

कानपुर (ब्यूरो)। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कानपुराइट्स को 28 अक्टूबर से मुरादाबाद के लिए भी उड़ान मिलने लगेगी। फ्लाई बिग विमानन कंपनी यहां से इंटर डिस्ट्रिक उड़ान शुरू करेगी। ङ्क्षवटर शेड्यूल में उड़ान का समय तय कर दिया गया है। यह विमान 19 सीटर होगा। यहां से मुरादाबाद का फेयर 999 रुपये होगा।

फ्लाई बिग विमानन कंपनी ने प्रदेश में अंतरजनपदीय उड़ान की सुविधा शुरू की थी। अभी लखनऊ से चित्रकूट, अलीगढ़, श्रावस्ती और आजमगढ़ के लिए उड़ान की सुविधा है। कंपनी ने कानपुर से भी चित्रकूट और मुरादाबाद के लिए उड़ान की घोषणा की थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अभी तक चालू नहीं हो सकी थी। अब यहां से मुरादाबाद की उड़ान चालू की जाएगी। ङ्क्षवटर शेड्यूल में उड़ान के आने का समय 11:30 और जाने का दोपहर 12 बजे होगा।

फ्लाई बिग के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त से पहले लखनऊ से मुरादाबाद की उड़ान की शुरू करने की तैयारी है। मुरादाबाद में ईंधन भरने की सुविधा न होने पर टैंकर में ईंधन की व्यवस्था की जा रही है। अक्टूबर में कानपुर से मुरादाबाद की उड़ान की सुविधा दी जाएगी। प्लेन की क्षमता 19 पैसेंजर्स की है। यहां से मुरादाबाद का फेयर 999 रुपये होगा। इसके बाद कानपुर से चित्रकूट की उड़ान की भी तैयारी है। कानपुर में ईधन भरने की सुविधा है। इसलिए यहां से उड़ान कंपनी की प्राथमिकता में शामिल है।

Posted By: Inextlive