सिग्नेचर सिटी में अगले साल ही मिल पाएंगे फ्लैट
प्रोजेक्ट कम्प्लीट न होने की वजह रेरा से एक्सटेंशन लेने की केडीए कर रहा है तैयारी
KANPUR: केडीए की सिग्नेचर ग्रीन्स में फ्लैट बुक कराने वालों को अभी कब्जा पाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ेगा। प्रोजेक्ट कम्प्लीट न होने के कारण केडीए ऑफिसर यूपी रेरा से टाइम एक्सटेंशन लेने की तैयारी कर रहे हैं। पहले भी केडीए एक्सटेंशन ले चुका है। बावजूद इसके कार्य पूरा नहीं हो सका है।विकास नगर रोड के एक साइड केडीए सिग्नेचर सिटी बसा रहा है। इसमें 552 बीएचके और 576 थ्री बीएचके फ्लैट है। हालाकि रोडवेज इम्प्लाइज के लिए पहले ही वन बीएचके 84 फ्लैट बनाकर दे चुका है। रेरा पोर्टल पर केडीए ने कम्प्लीशन डेट 14 जुलाई 2018 फीड की थी। पर अभी तक प्रोजेक्ट कम्प्लीट नहीं हो सका। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक एनवॉयरमेंट की एनओसी के कारण काफी समय तक सिग्नेचर सिटी में काम बन्द रहा है। इसी वजह से प्रोजेक्ट लेट हुआ। दोबारा टाइम एक्सटेंशन के लिए अप्लाई किया जा चुका है। नेक्स्ट ईयर की शुरूआत में फ्लैट बुक कराने वालों को कब्जे दे दिए जाएंगे।