Kanpur News: सवारियां बनकर बैठे पांच युवकों ने चालक को पीटकर कार लूटी, दो अरेस्ट
कानपुर (ब्यूरो)। नौबस्ता बाईपास से बीते बुधवार की शाम कार बुङ्क्षकग कराकर बैठे पांच युवक नगवां गांव के पास चालक को पीटकर कार लूट ले गए। पुलिस के सीमा विवाद में चालक 24 घंटे भटकता रहा। अधिकारियों के आदेश पर गुरुवार रात सेन पश्चिम पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने ओरछी गांव के पास कार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनकी निशानदेही पर अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
नौबस्ता का रहने वाला है ड्राइवरनौबस्ता आवास विकास हंसपुरम निवासी कार चालक अनिल चौरसिया ने बताया कि बीते बुधवार शाम करीब छह बजे नौबस्ता बाईपास चौराहे के पास सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी पांच लोगों ने घाटमपुर जाने के लिए सात सौ रुपये में बुङ्क्षकग की। एक युवक उसके बगल में आगे और बाकी पीछे शीट पर बैठ गए। गल्लामंडी के पास आगे युवक ने बोला कि उनकी बीमार दादी को दलनपुर गांव से लेकर घाटमपुर चलना है। जिस पर तौधकपुर रोड होते हुए वह दलनपुर की ओर चल दिया।
पानी की टंकी के पास कार रोकने को कहानगवां गांव के पास निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास कालोनी के पास स्थित पानी टंकी के सामने सभी ने कार रोकने को बोला। कुछ देर सभी कुछ दूरी पर खड़े होकर बात करने ने लगे, जिस पर वह शक होने पर वापस लौटने लगा तो सभी ने घेरकर उसे कार से बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच एक युवक ने उसके हाथ से कार की चाबी छीन ली और कार लेकर सभी भाग निकले। कंट्रोल रूम सूचना करने पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गई। जहां से उसे बताया गया कि बदमाश नौबस्ता थाना क्षेत्र से कार में बैठे हैं।
24 घंटे लगातार रहा चक्कर घटना नौबस्ता थाना क्षेत्र की है। जिसपर 24 घंटे दोनों थानों के चक्कर लगाता रहा। गुरुवार शाम पुलिस अधिकारियों के आदेश पर सेन पश्चिम पारा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। थाना प्रभारी गौतम ङ्क्षसह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह ओरछी गांव पास फत्तेपुर गोही की ओर से आ रहे दो बदमाशों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने आवास विकास हंसपुरम निवासी राहुल दिवाकर और न्यू आजाद नगर गंगापुर निवासी अविनाश कुमार बताया है। दोनों से पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।