Kanpur News: कानपुर से गुजरने वाली पांच ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट बदले, दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रयागराज स्टेशन पर डेवलपमेंट वर्क की वजह से रेलवे का फैसला
कानपुर (ब्यूरो)। दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफार्मों पर डेवलपमेंट वर्क चल रहा है। इसे लेकर पांच ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, जबकि कई के रूट में बदलाव किया गया है। कैंसिल की गई ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन और गोङ्क्षवदपुरी से गुजरती हैं। वहीं, कानपुर-लखनऊ रूट पर भी ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं। इससे समर वैकेशन में बाहर जाने की तैयारी कर रहे लोगों की परेशानी और बढ़ेगी। एडवांस टिकट बुक करा चुके पैसेंजर्स को भी दिक्कत होना तय है। प्रयागराज डिवीजनल की पीआरओ रागिनी ङ्क्षसह ने यह जानकार दी।
ये ट्रेनें की गई कैंसिल
03635 गया-आनंद विहार टर्मिनल 11 से 25 जून व एक जुलाई
03636 आनंद विहार टर्मिनल-गया 12 जून से 26 जुलाई
03227 आरा-आनंद विहार वीक में तीन दिन 12 जून से 26 जुलाई
03228 आनंद विहार टर्मिनल-आरा 13 जून से 27 जुलाई तक कैंसिल
02351 पटना-आनंद विहार टर्मिनल 11 जून से 25 जुलाई तक
02352 आनंद विहार टर्मिनल-पटना 12 जून से 26 जुलाई तक
04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक वीकली 14 जून से 26 जुलाई
इनका रूट बदला
04152 लोकमान्य तिलक-कानपुर सेंट्रल वीकली 15 जून से 20 जुलाई तक सतना-मानिकपुर-प्रयागराज के स्थान पर सतना-ओहन-खैरार-भीमसेन के रास्ते चलेंगी।
12816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 12 जून से 25 जुलाई तक