Kanpur News: डेंगू के पांच नए केस, 130 के पार पहुंचा आंकड़ा
कानपुर (ब्यूरो)। पिछले 13 दिनों में डेंगू के बढ़ते मामलों ने हेल्थ डिपार्टमेंट और कानपुराइट्स की ङ्क्षचता को बढ़ा दिया है। एक अक्टूबर से अभी तक 43 डेंगू के संक्रमित मिलने की पुष्टि हो चुकी है। संडे को सिटी से डेंगू के पांच नए मामले मिले। एसीएमओ डॉ। आरपी मिश्रा ने बताया कि डेंगू के मामले जिन क्षेत्रों में मिल रहे हैं। वहां पर टीम को लगाकर घर-घर अलर्ट किया जा रहा है।
डेंगू वार्ड में एडमिट कर रहे
दस्तक अभियान से आउटर के लोगों को डेंगू से बचाव और लार्वा को पनपने से रोकने के लिए भी अवेयर किया जा रहा है। हैलट के एसआईसी प्रो। आरके ङ्क्षसह ने बताया कि हॉस्पिटल की ओपीडी में डेंगू और बुखार के पेशेंट की संख्या बढ़ी है। जिनकी जांच प्राथमिकता पर की जा रही है। ओपीडी में जो भी डेंगू के संदिग्ध पेशेंट मिल रहे हैं। उनको डेंगू वार्ड में एडमिट कर ट्रीटमेंट करने के लिए डाक्टर्स की टीम को लगाया गया है। वार्ड में डेंगू के पेशेंट के लिए मेडिसिन पहले से रिजर्व कर ली गई है।
43 केस सिर्फ बीते 13 दिनों में मिले
05 नए डेंगू संक्रमित संडे को मिले
10 बेड का डेंगू वार्ड उर्सला में रिजर्व