फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में ट्यूजडे दोपहर पूजा में जलाई गई धूपबत्ती से प्लास्टिक सेनेटरी गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम मालिक का पूरा परिवार फस्र्ट फ्लोर पर फंस गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के साथ ही गोदाम मालिक व उनके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को सकुशल बचाकर बाहर निकाला. आग पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों को लगाया गया.

कानपुर (ब्यूरो)। फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में ट्यूजडे दोपहर पूजा में जलाई गई धूपबत्ती से प्लास्टिक सेनेटरी गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम मालिक का पूरा परिवार फस्र्ट फ्लोर पर फंस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के साथ ही गोदाम मालिक व उनके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को सकुशल बचाकर बाहर निकाला। आग पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों को लगाया गया।

फजलगंज फैक्ट्री एरिया में
वीरेंद्र आहूजा का 92 फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक सेनेटरी का गोदाम है। जबकि गोदाम के ऊपरी तल पर वह पत्नी आशा, बेटे आरव, बेटी मीरा, नर्सिंग स्टाफ सोनू, विशाल आदि के साथ रहते हैं। सीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:50 बजे कंट्रोल रूम में आग की सूचना मिली थी। जिस पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां रवाना हुईं। ग्राउंड फ्लोर पर धुआं और आग की लपटें होने के चलते फैक्टरी मालिक व उनका परिवार गोदाम के ऊपरी तल पर फंस गया था।

एक-एक कर निकाला
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने सबसे पहले सीढिय़ों के पास फैली आग को बुझाकर फस्र्ट फ्लोर पर फंसे एक बच्चे और दो महिलाओं को रेस्क्यू कर सीढिय़ों से बाहर निकाला। वहीं पैरालाइसिस से ग्रसित फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों और एक पालतू कुत्ते को रेस्क्यू कर छत पर ले जाकर जान बचाई। इसके बाद दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

धूपबत्ती से सुलगी प्लास्टिक
सीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि जांच में विश्वकर्मा पूजा के दौरान गोदाम में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई थी। जिसकी धूपबत्ती प्लास्टिक पर गिर जाने के चलते आग लगने की बात सामने आई है। फैक्टरी मालिक ने परिसर में मौजूद अग्निशमन यंत्र की मदद से गोदाम में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन प्लास्टिक अधिक और गोदाम में जहरीला धुआंं भरा होने के चलते सफल नहीं हो सके। इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

Posted By: Inextlive