गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक रिसाइकल फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुंचीं. तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग तेजी से फैल रही थी दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से आग को बढऩे से रोक दिया. फैक्ट्री में रखे हुए माल के जलने से नुकसान हुआ है. किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.

कानपुर (ब्यूरो)। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक रिसाइकल फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुंचीं। तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग तेजी से फैल रही थी दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से आग को बढऩे से रोक दिया। फैक्ट्री में रखे हुए माल के जलने से नुकसान हुआ है। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

प्लास्टिक रिसाइकल की जाती है फैक्ट्री में

गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौरया खेड़ा पनकी साइट नंबर वन में बनी प्लास्टिक रिसाइकल फैक्ट्री में ट्यूजडे देर रात आग लग गई। लोगों ने जैसे ही आग को देखा सूचना फायर विभाग को दी। प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैक्ट्री में फैल रही थी। फायर विभाग की टीम ने फायर इंजन से चौतरफा पानी की बौछार की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

किसी भी तरह से कोई जनहानि नहीं

सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर तत्काल तीन फायरब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर स्टेशन फजलगंज के नेतृत्व में आग बुझाई गई।

Posted By: Inextlive