किदवई नगर 40 दुकान में संडे तडक़े कॉस्मेटिक शॉप में आग लग गई. देखते ही देखते आगने बगल मेें स्थित पूजन सामग्री की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. दुकानदारों का आरोप है कि चोरी करने के बाद उनकी दुकान में आग लगाई गई है.

कानपुर (ब्यूरो)। किदवई नगर 40 दुकान में संडे तडक़े कॉस्मेटिक शॉप में आग लग गई। देखते ही देखते आगने बगल मेें स्थित पूजन सामग्री की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दुकानदारों का आरोप है कि चोरी करने के बाद उनकी दुकान में आग लगाई गई है।

पड़ोस की दुकान भी चपेट में

किदवई नगर चालीस दुकान मार्केट में बाबूपरवा कॉलोनी निवासी अनुराग अवस्थी और नौबस्ता हंसपुरम निवासी अनुज गुप्ता की मेकअप का सामान व पूजन सामग्री की दुकानें हैं। संडे तडक़े अनुज की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पड़ोस की दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

उठने लगी ऊंचीं लपटें
इस दौरान आग की ऊंची लपटें उठती देखकर मुहल्ले के लोगों ने दुकानदारों के साथ ही फायर ब्रिगेड को फोन किया। किदवई नगर फायर स्टेशन से एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे धंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शॉपकीपर अनुज का आरोप है कि उनकी दुकान में चोरी करने के बाद आग लगाई गई है। क्योंकि दुकान में जला सामान भी नहीं मिला है। वहीं उनकी दुकान में बिजली का कनेक्शन है। रात में दुकान बंद करते समय वह सारे उपकरण बंद करके जाते हैं। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग का सवाल ही नहीं उठता है।

Posted By: Inextlive