Kanpur News: सपा विधायक सहित 127 पर एफआईआर
कानपुर (ब्यूरो)। फजलगंज थाने में धरना प्रदर्शन करने पर विधायक अमिताभ बाजपेई सहित 127 सपा समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर और एसीपी की रिपोर्ट के बाद फजलगंज थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर दीपक तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है।
एसआई दीपक तिवारी की तहरीर के मुताबिक 8 नवम्बर 2024 को उन्होंने चंदेल वाली गली फजलगंज निवासी अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर किया था। अशोक पर सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौज और अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के आरोप लगे थे। सपा विधायक अभिताभ बाजपेई अपने साथ वरुण जायसवाल व कुछ अन्य समर्थक व कार्यकर्ताओं को लेकर थाने पहुंचे। विधायक और उनके समर्थकों ने अशोक को छोडऩे का दबाव बनाया। थाने में किया हंगामादरोगा के मुताबिक उन्होंने विधायक को जानकारी दे दी थी कि आरोपी को जनरल डायरी (जीडी) में दाखिल कर दिया गया है। दाखिले की बात सुनने के बाद विधायक और उत्तेजित हो गए। फोन कर और समर्थकों को बुला लिया। कुछ समय में थाने में 125 समर्थक इक_ा हो गए। सभी लोग थाने में हंगामा करते हुए अशोक कुमार गुप्ता को छोडऩे का दबाव बनाने लगे। सभी लोग धरने पर बैठ गए। प्रशासन मुर्दाबाद और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।
रोकने का प्रयास कियाभीड़ ने थाने के बाहर दोनों तरफ गाडिय़ां लगा दीं। इनकी नारेबाजी से थाने आने वाले फरियादी भयभीत होकर वापस चले गए। पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार गुप्ता को कोर्ट ले जाने का प्रयास किया तो विधायक व उनके समर्थकों ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर फजलगंज सुनील कुमार सिंह कहते हैं कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ लोकसेवक के कार्य में बाधा डालना, लोकसेवक को भय दिखाना, मामूली दंगा करना आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।