Kanpur News: मुआवजे की मांग कर रहे फैमिली मेंबर्स ने रोड जाम कर किया हंगामा
कानपुर (ब्यूरो)। ककवन क्षेत्र के गुलराह गांव में मंडे को बाइक की टक्कर से महिला की हुई मौत के मामले में ट्यूजडे को एटॉप्सी के बाद शव गांव लेकर पहुंचे फैमिली मेंबर्स ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए शव रोड पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
अस्पताल ले जाते समय संध्या ने तोड़ दिया था दमककवन थाना क्षेत्र के गुलराह गांव निवासी राजेश कुमार की 30 साल की पत्नी संध्या मंडे को अपनी 6 साल की बेटी सौम्या और 5 साल की बेटी पारुल के साथ गांव में ही रहने वाले अपने चाचा के घर घूमने के लिए गई थी। वहां से लौटते समय रास्ते में सामने से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में मां बेटी तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। घटना देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया था। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद संध्या को मृत घोषित कर दिया था।
ककवन कुरेह मार्ग कर दिया जामघायल दोनों बेटियों को ट्रीटमेंट के बाद घर भेज दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव को गांव लेकर पहुंचे परिजनों ने पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए गांव के बाहर ककवन कुरेह मार्ग पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मौजूदगी में रोड पर दोनो तरफ जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। लगभग एक घंटा से लगा जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।