कर्नलगंज स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में मंगलवार को मरीज की मौत के बाद फैमिली मेंबर्स ने ट्रीटमेंट में लापरवाही और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद रुपये लेने का आरोप लगाकर हंगामा किया. सूचना पर एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार और कर्नलगंज थाना प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित फैमिली मेंबर्स को शांत कराया.

कानपुर (ब्यूरो)। कर्नलगंज स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में मंगलवार को मरीज की मौत के बाद फैमिली मेंबर्स ने ट्रीटमेंट में लापरवाही और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद रुपये लेने का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार और कर्नलगंज थाना प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित फैमिली मेंबर्स को शांत कराया।

तीन सितंबर को हुआ था हादसा

कानपुर देहात के भैथाना ग्राम निवासी फैक्ट्री कर्मी 45 साल के मलखान ङ्क्षसह बीते तीन सितंबर को घाटमपुर में सडक़ हादसे में घायल हो गए थ। भतीजे धीरेंद्र ने बताया कि हैलट हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। जहां डाक्टर ने पैर काटने की बात की थी। जिसके बाद उन्होंने डाक्टर से बातचीत की तो उन्होंने बिना पैर काटे चाचा को ठीक करने की बात बोली। जिसके बाद उन्होंने फैमिली मेंबर्स की राय पर चाचा को उसी दिन प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को मलखान की मौत हो गई।

ये है आरोप

आरोप है कि डाक्टर ने आयुष्मान से इलाज करने की बात करने के बावजूद उनसे करीब एक लाख रुपये वसूले। साथ ही हालत नाजुक होने के बावजूद तत्काल की बजाय चार सितंबर को आपरेशन किया। लापरवाही की वजह से उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के फैमिली मेंबर्स और अस्पताल प्रशासन में 2.50 लाख रुपये मुआवजा की बात पर आपसी समझौता हो गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Posted By: Inextlive