Kanpur News: शहर में धड़ल्ले से चल रहा नकली दवाओं का कारोबार
कानपुर (ब्यूरो)। मिलावटखोरों ने लोगों की सेहत बिगाड़ रखी है। जिसके चलते लोगों को दवाइयां खानी पड़ रही हैं लेकिन चिंता वाली बात ये है बाजार में नकली दवाइयों की भी भरमार है। नामचीन ब्रांड के नाम पर नकली दवाओं का कारोबार किया जा रहा है। इनकी तलाश में ड्रग विभाग की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। थर्सडे को बिरहाना रोड के थोक दवा कारोबारी के यहां हुई छापेमारी में बड़ी मात्रा में गैस और एलर्जी की दवाएं पकड़ी गईं। जांच में दो दवाएं नकली और तीन सबस्टैंडर्ड मिलीं।
दो लाख की दवाएं जब्त
छापेमारी के दौरान काइमोरल फोर्ट, मोनटेर, एसिलाक दवाओं की प्राथमिक जांच करने में वे खडिय़ा मिट्टी की तरह दिखी। जबकि, पनकी स्थित अवैध रूप से संचालित लाइफ लाइन फार्मेसी में दो लाख की दवाएं जब्त कर उनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे गए। न्यू गगन मेडिकल स्टोर नजीराबाद की दवाएं सील कर उसका लाइसेंस निरस्त किया गया।
थोक बाजार में की गई छापेमारी
ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया कि नकली दवा की जानकारी होने पर थोक बाजार में छापेमारी की गई। इसमें नामी ब्रांड की कई नकली दवाएं मार्केट में बिक रही थी। जिसे पकड़ कर सीज किया गया और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच में मानकविहीन निकली जीरोडॉल एसपी और मांटेयर एलसी में सॉल्ट की मात्रा बहुत कम मिली है। जहां-जहां से दवाओं में गड़बड़ी मिली है, उस स्टोर के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही विभाग की ओर से नकली दवा में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया जाएगा।
ड्रंग इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में जहां से भी नकली दवाएं मिली हैं, वे दवा खरीदने के सही स्थान के बारे में नहीं बता पाए हैं। लखनऊ के एक स्थान से दवा आने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जो गलत साबित हुई। अब विभाग शहर में नामचीन दवाओं के नाम चल रहे नकली दवा के कारोबार को ध्वस्त करने में जुटा है। जहां से दवाएं आ रही हैं, उस स्थान का पता कर वहां से किन-किन शहरों में हुई सप्लाई का विवरण भी हासिल किया जाएगा। इसके लिए कई टीम लगाकर शहर के संदिग्ध स्टोर पर छापेमारी कर वहां पर बिक रही नकली दवाओं को जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही जो भी इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।