कलक्ट्रेट में ही तैयार किए फर्जी डॉक्यूमेंट्स
- फर्जी आर्म्स लाइसेंस की जांच आगे बढ़ी बाबू की अलमारी से मिले खाली स्टाम्प और दूसरे दस्तावेज
- सिर्फ 90 में से सिर्फ 30 लाइसेंसों की फाइल मिली, संडे को होगी कार्रवाई >kanpur@inext.co.in KANPUR: कलेक्ट्रेट में फर्जी आर्म्स लाइसेंस मामले की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। साथ ही अब यह भी साफ हो गया है कि फर्जी लाइसेंस जारी करने के लिए फर्जी दस्तावेज भी असलहा विभाग में ही तैयार किए गए। फ्राईडे को असलहा विभाग की अलमारियों की जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई। 90 लाइसेंसों में से सिर्फ 30 की ही फाइलें बरामद हो सकी। यह अलमारी उसी क्लर्क की है जो जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल में भर्ती है। 60 लाइसेंसो की फाइलें गायबफ्राईडे को असलहा विभाग की अलमारियों को खोला गया। इस दौरान नए आर्म्स लाइसेंस का एक रजिस्टर और एक लिस्ट मिली। जिसमें 90 लाइसेंस को लेकर जानकारी दर्ज थी। इनमें से सिर्फ 30 लाइसेंसों की ही फाइलें मिल सकी। इसके अलावा जिन फर्जी लाइसेंसों के नाम इस रजिस्टर में दर्ज नहीं थे। उनकी फाइलें भी नहीं मिली। खाली स्टैप पेपर और दस्तावेज तैयार करने संबंधी कई कागजात जरूर मिले। डीएम के मुताबिक जहर खाने वाले क्लर्क की हालत ठीक होते ही पूछताछ की जाएगी। संडे तक इस मामले में रिपोर्ट तैयार होते ही विभागीय कार्रवाई के साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।