Kanpur News: 15 अगस्त पर स्कूल में बच्चों को बांट दिए एक्सपायरी बिस्किट, जब दिक्कत हुई तो पता चला सच
कानपुर (ब्यूरो)। बिल्हौर में राजेपुर स्थित सरकारी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लापरचाही में टीचर्स ने बच्चों को एक्सपायरी बिस्किट बांट दिए। जिससे बच्चों को उबकाई आने लगी। जानकारी होते ही बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए। दावा किय गया कि एक बच्चा बीमार हुआ था के बीमार होने का अभी मामला सामने आया, हालांकि ग्राम प्रधान के अनुसार कोई भी बच्चा बीमार नहीं है।
150 स्टूडेंट्स आए थे
बिल्हौर विकासखंड के राजपुर गांव स्थित संविलयन विद्यालय(जूनियर व प्राइमरी) में प्रधानाचार्य सुरेंद्र राठौर और दो शिक्षामित्र सहित नौ टीचर्स का स्टाफ है। विद्यालय में 160 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं, जिसमें गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 150 बच्चे मौजूद थे। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय स्टाफ ने बिस्किट के पैकेट स्टूडेंट्स में वितरित करवा दिए। ये बिस्किट के पैकेट किसी समाजसेवी ने दिए थे। बिस्किट बांटने से पहले पैकेट्स पर किसी ने लिखी एक्सपायरी डेट किसी ने चेक नहीं की। लगभग तीन दर्जन पैकेट पर एक्सपायरी डेट पाई गई।
प्रिंसिपल से मांगा स्पष्टीकरण
आनन-फानन में विद्यालय स्टाफ ने बच्चों को बिस्किट खाने से मना कर दिया और मिठाई मंगाकर स्टूडेंट्स में बांटी गई। हालांकि विद्यालय में झूला झूल रहे छात्र साहबान की तबीयत खराब हो गई थी। वहीं मैनेजमेंट के अनुसार कोई भी बच्चा बीमार नहीं हुआ है। भूलवश एक्सपायरी बिस्किट वितरित हो गए थे। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह के अनुसार शिक्षकों की लापरवाही का मामला जानकारी में आया। कोई भी बच्चा बीमार नहीं हुआ है। प्रधानाचार्य से मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसडीएम रश्मि लांबा के निर्देश पर नायब तहसीलदार सीपी राजपूत जांच के लिए मौके पर पहुंच गए।