Kanpur News: लंदन से इंजीनियर ने पत्नी को दिया तीन तलाक
कानपुर (ब्यूरो)। दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। वहीं लंदन में बैठे इंजीनियर पति ने फोन कर पीडि़ता को तीन तलाक दे दिया। पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। चमनगंज निवासी अकील अहमद ने बताया कि करीब नौ महीने पहले 30 लाख रुपये खर्च कर बेटी गुलनाज का बलिया के जेपी नगर में रहने वाले आईटी इंजीनियर आसिफ जमाल अंसारी के साथ शादी की थी। शादी के बाद दामाद लंदन चले गए। लेकिन बेटी के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। जिसकी शिकायत बेटी ने दामाद से की तो मार्च 2024 में उसने भी बलिया आकर मारपीट की।
वापस इंडिया भेजा
बीती जुलाई 2024 को दामाद ने बेटी को लंदन बुलाया। आरोप है कि जहां दामाद छोटी-छोटी बातों पर बेटी को ताने देता था। विरोध करने पर मारपीट करता था। साथ ही तीन तलाक देकर दूसरा विवाह करने की धमकी देता था। छह अगस्त को दामाद ने बेटी को वापस भारत भेज दिया और उसका वीजा भी कैंसिल करा दिया। बेटी बलिया स्थित ससुराल लौटी तो ससुरालीजन कार की मांग को लेकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर 26 अगस्त का वह बेटी को ससुराल से घर लेकर आ गए। जिसके बाद दामाद ने बेटी को काल की और उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया।