नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने मंडे को पनकी और रतनपुर में ड्राइव चलाई. इस दौरान रोड व फुटपाथ से कब्जे हटाए. साथ ही रोड पर फैली मौरंग भी जब्त कर ली. इस दौरान 10 हजार रुपये फाइन वसूला.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 08 Jul 2024 10:43 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने मंडे को पनकी और रतनपुर में ड्राइव चलाई। इस दौरान रोड व फुटपाथ से कब्जे हटाए। साथ ही रोड पर फैली मौरंग भी जब्त कर ली। इस दौरान 10 हजार रुपये फाइन वसूला।
ग्र्रीन बेल्ट खाली कराई
जोनल इंचार्ज विनय ङ्क्षसह की अगुवाई में टीम ने एटीएम तिराहा से गंगागंज तक, अमन इन्क्लेव चौराहा से पुलिस चौकी रतनपुर तक राइट साइड, ग्रीन बेल्ट एफ ब्लाक पनकी और डी ब्लाकक पनकी क्षेत्र में ड्राइव चलाकर फुटपाथ पर किए गए एनक्रोचमेंट और रोड पर खड़े ठेले हटवाए। साथ ही दो ट्रक मौरंग जब्त की। यही नहीं फाइन भी वसूला.इस दौरान टीएस नरेंद्र देव, शिवनाथ वर्मा आदि उपस्थित रहे।
परशुराम वाटिका में फैली मिट्टी और लकड़ी हटवाई
आर्य नगर स्थित परशुराम वाटिका में फैली मिट्टी और लकड़ी नगर निगम के उद्यान विभाग ने हटवाई। भगवान परशुराम सर्वे कल्याण सेवा समिति की ओर से उद्यान अधीक्षक को शिकायत की गई थी।
Posted By: Inextlive