Kanpur News: सीएम ग्रिड रोड्स में डक्ट से पास होंगे इलेक्ट्रिसिटी केबल
कानपुर (ब्यूरो)। सीएम ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अरबन स्कीम के तहत नगर निगम सिटी में पांच रोड बनाने जा रहा है। इसमें यूटिलिटी डक्ट भी बनाए जाएंगी। जिसमें केस्को को केबल बिछानी है। इसको लेकर केस्को ने नगर निगम से 15 परसेंट सुपरविजन चार्ज का बिल नगर निगम को भेजा था लेकिन नगर निगम पांच परसेंट देने को कहा है। इसके तहत केस्को काम पर नजर रखेगा कि स्टैंडर्ड के अनुरूप हो।
एस्टीमेट मांगा गया
सीएम ग्र्रिड से पांच रोड बनाई जानी है। हालांकि अभी ग्र्रीन पार्क चौराहा से परेड होते घंटाघर रोड पाइप लाइन में है। अन्य चारों रोड्स के टेंडर हो चुके हैं। रोड बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर नगर निगम ने केस्को, जल निगम, जलकल व नेटवार्किंग कंपनी से एस्टीमेट मांगा है। इन रोड्स को बनाने में 100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे.केस्को ने सुपरविजन के लिए 15 परसेंट मांगा था, नगर निगम के चीफ इंजीनियर सैय्यद फहीम अख्तर जैदी ने बताया कि नवंबर से रोड बनाई जाएगी। केस्को ने 15 परसेंट सुपरविजन चार्ज मांगा है, जिसे 5 परसेंट किया गया है।
रोड -लंबाई- खर्च
1- बगिया क्राङ्क्षसग कल्याणपुर से केसा कार्यालय केशवपुरम- 1.15 किमी.- 9.13 करोड़ रुपये
2- बाबा कुटी चौराहा से सोटे बाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस किदवईनगर- 2.34 किमी.--18.95 करोड़ रुपये
3- राजाराम चौराहा यशोदानगर होते हुए नमक फैक्ट्री चौराहा के सामने हमीरपुर मेन रोड - 4.37 किमी- 36.16 करोड़ रुपये