Kanpur News: शराब के लिए रुपये न देने पर बुजुर्ग दंपति को पीटा, जान का बताया खतरा
कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी के देहली सुजानपुर केडीए कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती ने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त ने अपनी जान का खतरा बताया है। पीडि़त महेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वह जलनिगम से 10 साल पहले रिटायर हो चुके हैं, देहली सुजानपुर केडीए कॉलोनी में वे पत्नी पुष्पा के साथ रहते हैं। वहीं उनका बेटा पूना में इंजीनियर है। आरोप है कि आरोपी पड़ोसी सर्वेश व उनका बड़ा भाई संतोष अक्सर शराब के लिए रूपयों की मांग करते हैं, जिसके विरोध पर मारपीट करते हैं।
कुछ दिन पहले ही छीन ली थी चेनकुछ दिन पहले उन्होंने पत्नी पुष्पा के गले में पड़ी चेन छीन ली थी। लेकिन, शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही पत्नी के चेन ही वापस मिली। आरोप है पुलिस उन्हें पागल बताती है। पीडि़त ने बताया कि सेटरडे सुबह करीब 7 बजे अपने घर के दरवाजे के सामने सफाई कर रहा था। इस दौरान आरोपी पड़ोसी सर्वेश, संतोष ने उसे जबरन पकड़कर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
बचाने आई पत्नी को भी पीटापीडि़त ने बताया कि बचाने आई पत्नी पुष्पा को भी पीटा। इससे पति पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। बताया कि आरोपी भाई पहले कॉलोनी के प्रमिला व उनके पति डोनल को भी जान से मारने की नीयत से हमला कर चुका है। कहा कि उनके आतंक से मुहल्ले में दहशत है। पीडि़त ने खुद की जान का खतरा बताया है। मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों तलाश की जा रही है।