Kanpur Ekta Murder Case: &हम दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. मैं एकता को मारना नहीं चाहता था लेकिन अब वह दुत्कारने लगी थी. जबकि जिम की और महिलाएं उसके लिए घर से उसकी पसंद का खाना लाती थीं. अपार्टमेंंट के गार्ड से वह एकता और उसके पति राहुल की लोकेशन लेता रहता था. डीएम ऑफिस में लंबे समय से उसका आना जाना था...पुराने अधिकारी उसे बहुत मानते थे लिहाजा सभी लोग जानते हैैं. बेरोक-टोक वह आता जाता था.&य पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में ये कहना था एकता के हत्यारोपी विमल सोनी का.

कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Ekta Murder Case: &हम दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। मैं एकता को मारना नहीं चाहता था लेकिन अब वह दुत्कारने लगी थी। जबकि जिम की और महिलाएं उसके लिए घर से उसकी पसंद का खाना लाती थीं। अपार्टमेंंट के गार्ड से वह एकता और उसके पति राहुल की लोकेशन लेता रहता था। डीएम ऑफिस में लंबे समय से उसका आना जाना थापुराने अधिकारी उसे बहुत मानते थे लिहाजा सभी लोग जानते हैैं। बेरोक-टोक वह आता जाता था.&य पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में ये कहना था एकता के हत्यारोपी विमल सोनी का। पुलिस ऑफिसर्स ने एकता की हत्या की तह तक जाने के लिए 100 से ज्यादा सवाल विमल से पूछे लेकिन ज्यादातर को वह टालने की कोशिश करता था। चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ वह कहता कि अब इस सब से क्या होगा? जो होना था वो हो गया।

ये सवाल विमल पर दागे गए

विमल को बुधवार सुबह 9 बजे जेल से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाया गया था। जहां आठ सब इंस्पेक्टर और तीन इंस्पेक्टर ने बारी-बारी से उसकी क्लास ली। किस-किस जिम में ट्रेनिंग देते हो? क्या जिम में आने वाली कई महिलाओं से तुम्हारे रिलेशन है? एकता को कब से जानते थे? एकता की हत्या क्यों की? किन अधिकारियों के तुम क्लोज कांटैक्ट में रहे हो? एकता से तुम्हारा ऐसा क्या विवाद हुआ जिसकी वजह से उसने जिम आना बंद कर दिया? जिम आने पर तुम्हारी उससे क्या बात हुई? सुबह कितनी बार उसे कॉल किया था? एकता का मोबाइल तोडक़र क्यों फेंक दिया? इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल है। हत्या के बाद कब-कब, कहां-कहां और कैसे वहां पहुंचे? फरारी के दौरान किसने-किसने मदद की? इस तरह के सैकड़ों सवालों का बारी-बारी से कोतवाली में विमल ने सामना किया।

बेबाकी से कुबूली हत्या की बात

इनवेस्टिगेशन विंग में मौजूद पुलिस सूत्रों की मानें विमल ने एकता से प्रेम संबंध स्वीकार किए हैैं लेकिन रिलेशन एक तरफ से थे या दोनों तरफ से? इस प्रश्न पर विमल ने मुंह बंद कर लिया। बस इतना कहा कि इस संबंध में न बात करें। एकता के पति राहुल से कुछ मुलाकात होने की बात कही। साथ ही कहा कि वह जानता था कि एकता का मायका शुक्लागंज में है। हत्या को लेकर पछतावा होने की बात कही। सवालों जवाबों का ये सिलसिला लगातार शाम तक चलता रहा। दोपहर में पुलिस ने विमल को लंच कराया और फिर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने हर पल की फोटो ग्राफी और वीडियो ग्राफी के साथ रिकॉर्डिंग भी की है।

चार महीने से डीएम कंपाउंड में खड़ी थी हत्यारोपी की बाइक

एकता मर्डर केस में बुधवार को एक और बड़ा खुलासा हुआ है। साथ ही कमिश्नरेट पुलिस और प्रशासन की हद दर्जे की लापरवाही सामने आई है। हत्यारोपी विमल सोनी बाइक डीएम आवास में खड़ी मिली है। बड़ी बात ये है कि चार महीने से हत्यारोपी जिम ट्रेनर की बाइक डीएम आवास में खड़ी है, इस बात की भनक उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस को नहीं लगी। आनन-फानन में बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इससे एक बात तो साफ है कि विमल का डीएम आवास पर आना-जाना था।

रजिस्ट्रेशन पेपर से हुई तस्दीक

होंडा शाइन बाइक डीएम आवास के गेट पर सुरक्षा कर्मियों के केबिन के पीछे खड़ी थी। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 78 ईसी 4275 था। गाड़ी नंबर को आरटीओ भेजकर इसकी जानकारी मांगी तो पूरी तस्वीर साफ हो गई। आरटीओ से मिली बाइक के रजिस्ट्रेशन पेपर में गाड़ी मालिक का नाम विमल कुमार ही निकला। इससे एक बात तो साफ हो गई कि ये बाइक विमल सोनी की है। पुलिस बाइक अपनी कस्टडी में लेकर कोतवाली पहुंची, जहां विमल को दिखाया गया तो उसने बाइक स्वयं की होने की तस्दीक कर दी।

ये था एकता गुप्ता मर्डर केस

24 जून, 2024 को सिविल लाइन में रहने वाली एकता गुप्ता की जिम ट्रेनर विमल सोनी ने नृशंस हत्या कर दी थी। इसके बाद डीएम आवास से सटे हुए ऑफिसर्स क्लब में एकता का शव गाडक़र फरार हो गया था। चार महीने बाद पुलिस ने शक्कर मिल खलवा रायपुरवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी को अरेस्ट किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। विमल ने पूछताछ में बताया कि उसने एकता का मर्डर करने के बाद शव को ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया है। इसके बाद पुलिस ने ऑफिसर्स क्लब से 26 अक्टूबर की देर रात एकता का कंकाल बरामद किया था।

Posted By: Inextlive