घाटमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के मोबाइल फोन से फैमिली मेंबर्स को घटना की सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कानपुर (ब्यूरो)। घाटमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के मोबाइल फोन से फैमिली मेंबर्स को घटना की सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को सिपाही से दौड़ाकर पकड़ा है।

मेरठ से बाइक से लौट रहा था घर

हमीरपुर जिले के कंडौरा कुरारा निवासी 26 साल का योगेंद्र सिंह सत्यम एलएनटी कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर ऋ षिकेश करन प्रयाग टनल में कार्यरत था। फ्राइडे को युवक मेरठ में स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कंपनी की मीटिंग में शामिल होने गया था। वहां से वापस बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास पहुंचने तेज रफ्तार डंपर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस

यहां से निकल रहे राहगीरों ने युवक को सडक़ पर पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से मिले मोबाइल से हादसे की सूचना फैमिली मेंबर्स को दी, इसके साथ ही पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया फैमिली मेंबर्स को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1 किलोमीटर दौडक़र ट्रक को पकड़ा

धरमपुर बंबा में बाइक सवार को कुचलने के बाद ट्रक भागने लगा। इस दौरान क्षेत्र से वापस लौट रहे पतारा चौकी में तैनात सिपाही यतिन ने ट्रक का लगभग 1 किलोमीटर तक बाइक से पीछा किया इसके बाद ट्रक को पतारा कस्बा स्थित स्टेशन रोड के पास से पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। उससे घटना की पूछताछ कर रही है।

Posted By: Inextlive