Kanpur News: तनाव के चलते केस्को अकाउंटेंट ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
कानपुर (ब्यूरो)। नजीराबाद क्रॉसिंग पर केस्को अकाउंटेंट ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पत्नी ने केस्को एमडी समेत चार अफसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि पति के ट्रांसफर के बाद केस्को एमडी 40 साल का रिकॉर्ड देने का दबाव बना रहे थे। धमकी दी थी कि अगर रिकॉर्ड नहीं दिया तो एफआईआर दर्ज कराएंगे। इससे दहशत में आए पति ने सुसाइड कर लिया।
15 दिन पहले ट्रांसफरनजीराबाद थाना क्षेत्र लाजपत नगर में रहने वाले 54 साल के विनय कुमार मेहरोत्रा केस्को हेडऑफिस में अकाउंट सेक्शन में क्लर्क थे। घर में पत्नी पूजा और दो बेटे सार्थक और दिव्यांश हैं। पूजा ने बताया कि 15 दिन पहले उनके पति विनय का ट्रांसफर केस्को हेड ऑफिस से कानपुर के ही परेड ऑफिस में हो गया था। केस्को एमडी समेत अन्य अधिकारी उनसे जबरन 40 साल का रिकॉर्ड देने का दबाव बना रहे थे। जबकि उन्होंने चार अलमारियों का रिकॉर्ड बनाकर सौंप दिया था, लेकिन कई पुरानी फाइलें मिल नहीं रही थीं। इसको लेकर वह तनाव में थे।
वीआरस के लिए भी आवेदनपत्नी पूजा ने बताया कि तनाव के कारण करीब छह महीने पहले विनय ने वीआरएस के लिए भी आवेदन किया था लेकिन पेंशन बनने में दिक्कत के कारण उन्होंने फिलहाल इसे होल्ड कर दिया था। इधर दफ्तर के लोग इतना दबाव बना रहे थे कि वह अंदर से टूट गए और फ्राइडे सुबह साढ़े नौ बजे घर से दवा लेने की बात कहकर निकले और स्कूटी नजीराबाद क्रॉसिंग के आगे खड़ी कर ट्रेन के आगे कूद गए। मौत की खबर मिलते ही पत्नी, बच्चे, केस्को के साथी कर्मचारी एटॉप्सी सेंटर पहुंचे।
बेटा और बहू गए हैं इंडोनशिया पूजा ने बताया कि उनका बड़ा बेटा सार्थक सीए है। नवंबर में ही गुमटी निवासी सीए पलक से उसकी शादी हुई थी। दोनों नोएडा की मल्टीनेशनल कंपनी में सीए हैं। दोनों फिलहाल इंडोनेशिया के बाली गए हुए हैं। फ्राइडे रात ही बेटे और बहू को कानपुर लौटना था। फाइलें गायब और हिसाब में झोल?केस्को के अफसरों ने बताया कि विनय मल्होत्रा ज्वाइनिंग के बाद से ही लगातार एक ही सीट पर जमे हुए थे। 15 दिन पहले उनका ट्रांसफर केस्को मुख्यालय से परेड बिजली घर में कर दिया गया था। वहां ज्वाइन करने से पहले विनय को नियम के मुताबिक, सारी फाइलें और हिसाब हैंडओवर करना था। लेकिन विनय के पटल से संबंधित कई फाइलें मिसिंग थीं। हिसाब में भी कुछ गड़बड़ था। इसके चलते उन पर पूरा हिसाब और एक-एक फाइल देने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी को लेकर वह तनाव में चल रहे थे।
एफआईआर दर्ज करने की मांग पति के मौत की खबर मिलते ही एटॉप्सी सेंटर पहुंची पत्नी पूजा ने सबसे पहले केस्को एमडी, विकास शुक्ला, प्रतीक भल्ला और एक डिप्टी सीओ पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। पत्नी ने बताया कि इन्हीं अफसरों की प्रताडऩा से उनके पति ने सुसाइड किया है। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए।