- रेलवे क्रासिंग के इलेक्ट्रानिक पैनल में फाल्ट होने से मैनुअल पास करनी पड़ी ट्रेनें

-बारिश व आकाशीय बिजली से खराब हो गए रेलवे क्रासिंग के इलेक्ट्रानिक पैनल

KANPUR। थर्सडे सुबह सिटी में हुई भारी बरसात व आकाशीय बिजली ने अनवरगंज से रावतपुर तक रेलवे सिस्टम फेल कर दिया। जिसकी वजह से सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक ट्रेनों की मैनुअल ऑपरेटिंग की गई। वहीं रेलवे क्रासिंग में लगे इलेक्ट्रॉनिक पैनल में फाल्ट होने से केबिनमैन ने क्रासिंग पर रस्सी लगाकर ट्रेन पास कराई। इस दौरान जीटी रोड की सभी क्रासिंगों पर भीषण जाम लग गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कालिंदी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों की ऑपरेटिंग 15 से 30 मिनट लेट हो सकी।

कहां क्या हुआ फाल्ट

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक थर्सडे की सुबह लगभग 8 बजे आकाशीय बिजली गिरने की वजह से अनवरगंज स्टेशन का फोन एक्सचेंज सिस्टम बंद हो गया था। इसके साथ ही रावतपुर स्टेशन का ब्लॉक सिस्टम, पांच नंबर गुमटी रेलवे क्रासिंग का पैनल, इम्प्लाइमेंट आफिस रेलवे क्रासिंग का पैनल फाल्ट हो गया था। जिसकी वजह से रेलवे क्रासिंग सिस्टम घंटों ध्वस्त रहा।

यह ट्रेनें हुई प्रभावित

- उत्सर्ग एक्सप्रेस - कालिंदी एक्सप्रेस

- कासगंज एक्सप्रेस, फर्रुखाबाद - कानपुर स्पेशल

- फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर

Posted By: Inextlive